बीएनपी न्यूज डेस्क। Manish Sisodia दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”
आप नेता ने दावा किया है कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी का खास मैसेज आया है। इस संदेश में उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के साथ बीजेपी में शामिल होने का न्योता भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दरअसल मनीष सिसोदिया अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया । इस ट्वीट में ही उन्होंने बीजेपी के संदेश को लेकर दावा किया है। अब इस दावे पर बीजेपी का पलटवार भी सामने आया है। बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने भी मनीष सिसोदिया पर तीख हमला किया है। प्रवेश वर्मा ने ने कहा ‘बीजेपी में मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं की जगह नहीं है।’
Manish Sisodia दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि बीजेपी की ओर से उन्हें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी तोड़कर भाजपा में चले आएं सारे केस बंद करवा दिए जाएंगे। इसके जवाब में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि सिसोदिया ने सुबह-सुबह भांग खा लिया है। मनीष सिसोदिया के दावे पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया है। वर्मा ने कहा कि सिसोदिया क्या सुबह-सुबह भांग खाकर उठे हैं या एक ग्लास शराब पी लेते हैं? मैं समझ नहीं पा रहा। उन्हें सुबह-सुबह प्राणायाम करना चाहिए, योग करना चाहिए। इससे उनका मन शांत रहेगा। सुबह-सुबह कुछ भी बोल देना। एक राज्य के उपमुख्यमंत्री ऐसी बेतूकी बात करे तो क्या जवाब दिया जाए। उन्हें नाम बताना चाहिए कि भाजपा के किस नेता ने ऐसा संदेश दिया है। अगर वह 100 बार भी जमीन पर नाक रगड़ेंगे तब भी उन्हें भाजपा में जगह नहीं मिलेगी।
The Review
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे।
Discussion about this post