बीएनपी न्यूज डेस्क। Bihar politics मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों में टकराव की स्थिति बनी है, उसके बाद ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या 11 अगस्त से पहले बिहार में एनडीए सरकार गिर जाएगी और नीतीश आरजेडी के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे? हाल के सियासी घटनाक्रमों की वजह से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है।
Bihar politics में बड़ा खेला होने की संभावना है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटने के आसार दिखते नजर आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी-जदयू गठबंधन जल्द ही टूट सकता है. बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच विपक्ष खेमे में तैयारियां शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर राजद, कांग्रेस औऱ लेफ्ट के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई संभावनाओं के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से बात की है.
बिहार में बीजेपी गठबंधन में दरार की संभावना के बीच कांग्रेस, राजद, जेडीयू समेत कई पार्टियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है. वहीं अपने सांसदों को भी पटना बुलाया है. राज्य में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और आरजेडी भी सक्रिय हो गई है.
नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर बना सकते सरकार
बिहार में जारी सियासी संकट के बीच हम आपको उन संभावनाओं के बारे में बताएंगे, राज्य में सियासी हालात को बदल सकते हैं. बिहार में जेडीयू औऱ बीजेपी गठबंधन के बीच दरार एक-दो दिन में नहीं पैदा हुई है. कई बार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल नीतीश कुमार सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं. इसका जवाब भी जेडीयू की ओर से समय-समय पर दिया गया. यहीं नहीं अग्निपथ स्कीम को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच घमासान देखने को मिला था. बताया यह भी जा रहा है कि खुद सीएम नीतीश कुमार भी बीजेपी आलाकमान से नाराज हैं. इसी कारण रविवार को नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं लिया था. अब राजनीतिक संकट के बीच संभावना है कि बीजेपी से अलगकर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
The Review
Bihar politics
Bihar politics मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों में टकराव की स्थिति बनी है, उसके बाद ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या 11 अगस्त से पहले बिहार में एनडीए सरकार गिर जाएगी और नीतीश आरजेडी के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे? हाल के सियासी घटनाक्रमों की वजह से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है।
Discussion about this post