बीएनपी न्यूज डेस्क। IND W vs PAK कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। भारत की जीत में अहम भूमिका स्मृति मंधाना ने निभाई जिन्होंने 42 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था, टीम इंडिया ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। दो मैच में मिली पहली जीत के साथ भारत की टीम ग्रुप ए पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान की टीम दो मैच में दो हार के साथ सबसे नीचे चौथे नंबर पर।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत की टीम ने 11.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मंधाना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करेत हुए 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट, रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन
बॉक्सिंग : निखत जरीन एकतरफ जीत से क्वार्टर फाइनल में
हैदराबाद की निखत जरीन ने 50 KG विमेन बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में मोजाम्बिक की हलीना स्माइल बागो को RSC के तहत पराजित कर दिया है। फाइट के दौरान जब कोई मुक्केबाज अस्थिर हो जाता है तो रेफरी उस फाइट को रोककर दूसरे को विजेता घोषित कर देता है। थोड़ी देर से शिव थापा 63.3 KG में भारतीय चुनौती पेश करेंगे।
जिम्नास्ट योगेश्वर 15वें स्थान पर रहे
भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के मेंस ऑल राउंड इवेंट के 15वें नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 74.700 अंक अर्जित किए।
टेबल टेनिस में भारत 2-0 से आगे
टेबल टेनिस में भारत के सरत कमल ने बांग्लादेश के मोहम्मद शब्बीर को 11-4, 11-7, 11-2 से हराया। इसके साथ ही ग्रुप मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है।
स्विमिंग में श्रीहरि सेमीफाइनल में पहुंचे
स्विमिंग में 50 मीटर बैकस्ट्रोक में भारत के श्रीहरि नटराज दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 25.52 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
लॉन बॉल : तानिया चौधरी ने ओनिल को हराया
लॉन बॉल के विमेंस सिंगल्स इवेंट के राउंड-4 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी तानिया चौधरी ने नार्थन आयरलैंड की शौना ओनिल को पराजित कर दिया है। उन्होंने 21-12 से जीत हासिल की है।
The Review
IND W vs PAK
IND W vs PAK कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। भारत की जीत में अहम भूमिका स्मृति मंधाना ने निभाई जिन्होंने 42 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली।
Discussion about this post