बीएनपी न्यूज डेस्क। MonkeyPox कोरोना के बाद अब दुनिया के देशों पर मंकीपॉक्स का खतरा मंडराने लगा है। यह वायरस उन देशों में भी तेजी से फैल रहा है, जहां इसे पहले कभी नहीं देखा गया। बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंकीपॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
भारत में कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स का खतरा शुरू हो गया है। केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का नया केस मिला है। दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति की हालत स्थिर है, हालांकि उसे दर्दनाक घाव हुए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे करीब तीन दिन पहले यहां लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पृथक कर दिया गया था।
WHO की रिजनल डायरेक्टर (साउथ-ईस्ट एशिया) डॉ पूमन खेत्रपाल ने इससे जुड़ी एक और गंभीर जानकारी शेयर की है। इनके मुताबिक WHO को मिले आंकड़ों के मुताबिक मंकीपॉक्स के संक्रमण के मामले उन पुरुषों में ज्यादा मिले हैं, जो दूसरे पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा ” वायरस के संक्रमण का खतरा समलैंगिक लोगों को ज्यादा है। लेकिन संभावना है कि ये आगे चल कर अन्य लोगों में भी फैल जाए। ये बिल्कुल जरूरी नहीं है कि वो उन तक ही सीमित रहे। इससे डील करने में संवेदनशीलता और बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के कदम उठाने की जरुरत है। ”
शनिवार को WHO ने 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के प्रसार को एक असाधारण हालात बताया था और इस बीमारी को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस घेब्रेयसस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा की। यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इस तरह की कोई कार्रवाई की है। WHO ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन तैयार करने की जरूरत पर भी बल दिया है।
दुनिया में मंकीपॉक्स के लगभग 17 हजार मामले
Monkeypoxmeter.com के डेटा के मुताबिक, भारत समेत 80 देशों में 16,886 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से यूरोप में सबसे ज्यादा 11,985 लोग मंकीपॉक्स की चपेट में आए हैं। वहीं, बीमारी से ग्रस्त टॉप 10 देशों में ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और बेल्जियम शामिल हैं। मंकीपॉक्स से इस साल तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Discussion about this post