बीएनपी न्यूज डेस्क। IND-WI ODI पहल एक दिनी मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में भारत ने तीन रन से हराया। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। वैस बॉलरों ने कुछ निराश जरूर किया लेकिन अंत में जीत मिल गई। इस बार प्लेइंग इलेवन संतुलित नजर आई। रवींद्र जडेजा इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इस वजह से थोड़ा दिक्कत जरूर पैदा हुई।
अब रविवार को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर ले। खैर दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मध्यक्रम और गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है। बेंच पर कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजदू है।
अक्षर पटेल ने पहले वनडे में 21 रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया। एक ऑलराउंडर के रूप में उन्हें टीम में खिलाया गया था। अब दूसरे वनडे में उन्हें बाहर कर ईशान किशन को खिलाया जा सकता है। दीपक हूडा टीम में है और वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को कुछ समय से लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 62 रन दिए। एक भी विकेट वो नहीं ले पाए। उनकी जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप को जब भी मौका मिला उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है। ईशान किशन अगर खेलेंंगे तो फिर संजू सैमसन भी बाहर जा सकते हैं। किशन विकेटकीपिंग भी करते हैं। पहले वनडे में सैमसन 12 ही रन बना पाए। हालांकि विकेट के पीछे उन्होंने अच्छा काम किया था। सैमसन को पिछले कुछ समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं।
शिखर धवन के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका
IND-WI ODI वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे में भारत के कप्तान बनाए गए शिखर धवन ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी। वह अपने करियर के 18वें शतक से चूक गए थे। धवन सातवीं बार वनडे में नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। वह पहले मैच की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी जमकर रन बनाना चाहेंगे। उनके पास रविवार (23 जुलाई) को होने वाले दूसरे मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले छह भारतीय खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ है। इनमें से दो अभी वनडे में सक्रिय हैं। धवन के 29 मैच में 941 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 34.85 का रहा है। उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं। धवन का उच्चतम स्कोर 119 रन है।
धवन से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। युवराज ने 978, अजहरुद्दीन ने 998 और धोनी ने 1005 रन बनाए हैं। धवन 38 रन बनाते ही युवराज, 58 रन बनाते ही अजहरुद्दीन और 65 रन बनाते ही गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। सौरव गांगुली ने 1142 रन बनाए हैं। उनसे आगे निकलने के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान को 202 रन बनाने होंगे। यह काम असंभव तो नहीं, लेकिन मुश्किल जरूर है।
Discussion about this post