बीएनपी न्यूज डेस्क। China Bank Scandal चीन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें चीन की सड़कों पर टैंक चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स का हवाला देते हुए, रेडिट पर यूजर्स का कहना है कि फुटेज शेडोंग प्रांत में रिझाओ का है। ये टैंक एक बैंक ब्रांच की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। ऐसा दावा किया गया कि 40 बिलियन युआन, यानी करीब (6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) चीन के बैंकिंग सिस्टम से गायब हो गए।
दरअसल यह मुद्दा पहली बार अप्रैल में सामने आया, जब साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक आर्टिकल में बताया कि कई बैंकों ने ‘सिस्टम अप्रग्रेड’ के नाम पर हेनान और अनहुई प्रांतों के लोगों अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे।
चीन में बड़ा बैंकिंग संकट खड़ा हो गया है। हालात इतने बदतर हैं कि कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के पैसे निकालने पर रोक लगा दी है। ऐसे में हजारों लोग सड़कों पर अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इसके देखते हुए अब बैंक के आस-पास टैंक तैनात कर दिए गए हैं।
China Bank Scandal सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो हेनान प्रांत का है। यहां कई टैंक कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को बैंक के अंदर नहीं जाने देने के लिए टैंक तैनात करने का आदेश दिया है।
4 बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित
इस पूरे मामले में न्यू ओरिएंटल कंट्री बैंक ऑफ कैफेंग, जिचेंग हुआंगहुई कम्युनिटी बैंक, शांगकाई हुइमिन काउंटी बैंक और युजौ शिन मिन शेंग विलेज बैंक पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। लोग यहां 3 महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बैंक के अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इन हालातों को Tiananmen square 2 (थियानमन स्क्वायर) नाम से भी पेश किया जा रहा है. गौरतलब है कि 1989 में सरकार की नीतियों के खिलाफ थियानमन स्क्वॉयर पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था. उस समय चीनी सेना ने इसी तरह का कदम उठाया था और हालात इतने बिगड़ गए थे हजारों लोगों की जान चली गई थी.
Discussion about this post