बीएनपी न्यूज डेस्क। lic employee union एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के कर्मचारियों के क्षेत्रीय संगठन नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इम्प्लाइज फेडरेशन (एनसीजेडआइईएफ), उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड कार्यकारिणी समिति की बैठक दूसरे दिन रविवार को भेलूपुर स्थित मण्डल कार्यालय परिसर में हुई।
कार्यकारिणी के दूसरे दिन वक्ताओं की अगली कड़ी में जोनल महिला कन्वेनर गीता शांत ने सभा को संबोधित करते हुए बहुत ही कम अंतराल में इतना शानदार जोनल कार्यकारिणी बैठक आयोजित करने के लिए VDIEA को बधाई व धन्यवाद दिया।उन्होंने आगे कहा कि ऑटोमेशन का जो दौर पिछले 25-30 साल पहले शुरू हुआ वो आज पेपरलेस ऑफिस से लेकर आज तो कर्मचारी रहित ऑफिस का चलन शुरू होने जा रहा है। जिसका एक उदाहरण गुजरात के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक पायलट प्रोजेक्ट से शुरू हो चुका है, जिसमे मशीनों द्वारा बैंकिंग के कार्य संचालित हो रहा है।
lic employee union अगर एप के जरिए बीमा हो जायेगा, एप के द्वारा ही बीमे का रिवाइवल, लोन, रिनीवल हो जायेगा तो कार्यालय में जायेगा कौन, कार्यालय में काम कौन करेगा, ये सोचने की बात है। आज की सरकार ऐसी व्यवस्था लाने जा रही है की आगे से नौकरी और रोजगार देने की नौबत ही न आए।
उन्होंने आगे कहा वर्तमान सरकार 50 साल के ऊपर कार्यरत कर्मचारियों को जबरन निकाल रही है। उम्र का एक ऐसा पड़ाव जहां पारिवारिक जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है, 50 की उम्र के बाद स्वास्थ्य भी ढलती जाती है ऐसे समय जबरन सेवानिवृत कर ये सरकार गैर जिम्मेदारना का परिचय दे रही है। अगर 75 – 80 साल के व्यक्ति सांसद बन सकते है, देश चला सकते है, 2-2 पेंशन ले सकते है तो इस देश के कर्मचारी वर्ग क्यू नही, हमारे पास तो एक ही नौकरी है और एक ही पेंशन।
आज 10 जुलाई को जोनल कार्यकारिणी समिति बैठक के दूसरे दिन NCZIEF के अध्यक्ष संजीव शर्मा (जोनल अध्यक्ष) ने सभा में अपनी बात रखते हुए 1 अगस्त 2022 से ड्यू हो रहे वेतन पूर्ण निरीक्षण पर Charter of Demand की रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया की AIIEA न केवल अपनी मांगों को लेकर बल्कि इस देश की आम जनता, श्रमिक व कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए भी संघर्षरत रहती है व आंदोलन करती है।
उन्होंने वर्तमान समय में आसमान छूती महंगाई व बेरोजगारी की बढ़ते आंकड़े पर भी सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह AIIEA का ही दबाव था की सरकार को देश के सामने आकर ये बताना पड़ा की IPO आने के बाद भी LIC पॉलिसी पर सरकार की Sovereign Guarantee बनी रहेगी। आखिर में इस जोनल कार्यकारिणी बैठक के आयोजक VDIEA के महामंत्री विनोद श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित किया व सारे मंडलों और जोन से आए हुए पदाधिकारियों धन्यवाद दिया और जोरदार नारे लगाते हुए सभी साथियों इस कार्यकारिणी समिति बैठक को सफल बनाया।
Discussion about this post