बीएनपी न्यूज डेस्क। PM Modi Varanasi visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा और कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक महकमा जोरशोर से जुटा हुआ है। सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जनसभा का मंच 64 फीट लंबा और 32 फीट चौड़ा यानी 2046 वर्ग फीट का होगा। इस पर से प्रधानमंत्री 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे।
मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, भाजपा अध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे। मंच के सामने डी एरिया के बाद लोगों के बैठने के लिए 19 ब्लाक बनाए जा रहे हैं। इसमें सबसे आगे का ब्लाक वीआइपी के लिए होगा। शेष में प्रबुद्धजन, भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी यात्रा के दौरान करीब साढ़े चार घंटे यहां रहेंगे। वे दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट से पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। वहां से एलटी कालेज स्थित अक्षय पात्र रसोई जाएंगे और शुभारंभ के साथ ही 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे। वहां पर वह बच्चों के साथ मिड-डे-मील भी खा सकते हैं। इसके बाद वह सिगरा स्थित रुद्राक्ष में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करने जाएंगे।
डा. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में 1812 करोड़ की परियोजनाओं 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह शाम वापस दिल्ली चले जाएंगे। इसी तैयारियों की मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शाम को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक की तैयारियों का हाल जाना।
प्रधानमंत्री की जनसभा में होंगे ‘द्रोणाचार्य’, ‘अर्जुन’ भी आएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता के साथ ही पद्म पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी भी होंगे। इन सभी को न केवल जिला प्रशासन बल्कि भाजपा की तरफ से भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कैप्टन, खिलाड़ी, प्रशिक्षक आदि भी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि सभा के दौरान पीएम खेल और खिलाड़ियों से संबंधित किसी राष्ट्रीय योजना-परियोजना की भी घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपने कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले स्टेडियम के 87.36 करोड़ रुपये के नए कांप्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। इसमें 20 खेल एक साथ इंडोर हो सकते हैं। आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक होगा। इसके साथ ही वह स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए सेकेंड फेज की भी घोषणा कर सकते हैं।
सभा में जिन खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है उनमें द्रोणाचार्य व अर्जुन पुरस्कार विजेता संजीव सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट गुलाब चंद, बास्केटबाल पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह, बास्केटबाल कैप्टन विशेष भृगुवंशी, ओलिंपियन ललित उपाध्याय, राम सिंह, नरसिंह यादव, संजय राय, राहुल सिंह, नीलू मिश्रा, इंटरनेशनल एथलीट सुमन यादव, रानी यादव, प्रियंका पटेल, दिव्या सिंह, आकांक्षा सिंह, बरखा सोनकर, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता फुटबालर मुश्ताक अली, चंदौली के आलिंपियन शिवपाल सिंह, खेलो इंडिया विजेता में रेशमा व सरिता आदि हैं। कामन वेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट पूनम यादव और कांस्य पदक विजेता स्वाती सिंह, कुश्ती में तहलका मचाने वाले धनंजय यादव व आकाश यादव भी होंगे। कोच गौरीशंकर सिंह, रामललित सिंह, भैरो दत्त, नूर आलम, इदरीश अहमद आदि शामिल है। प्रशासन और भाजपा अपनी लिस्ट तैयार कर सभी को कल से आमंत्रण पत्र भेजेगी।
Discussion about this post