बीएनपी न्यूज डेस्क। Harsh firing, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में मंगलवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से कुमायूं रेजीमेंट लद्दाख में तैनात हवलदार बाबूलाल यादव (35) निवासी महुआरी तेंदू की मौत हो गई। गोली उनके चेहरे पर लगी। लोग रात में ही उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पिस्टल से फायरिंग करने वाले दूल्हा मनीष मद्देशिया निवासी शीतला माता मंदिर राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर विवाह स्थल पर स्टेज के पास पिस्टल बरामद कर ली गई।
मनीष की शादी ब्रह्मनगर में स्थत एक लान में मंगलवार की रात थी। इस शादी में सेना के हवलदार बाबूलाल यादव भी गए थे। वह कुछ दिन पूर्व ही अवकाश लेकर अपने घर आए थे। विवाह के दौरान बराती डीजे पर थिरक रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। पहले रायफल से फायरिंग की गई। फिर पिस्टल से दूल्हे ने सेना के जवान की पिस्टल ले लिया और उसे फायरिंग कर दी। इससे गोली बाबूलाल के चेहरे पर लगी। वह वहीं जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य लोग रात में ही उन्हें लेकर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां शव छोड़कर उन्हें ले जाने वाले फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वही घटना की सूचना मिलते ही जवान के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी व कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने शादी समारोह स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। रात में ही पुलिस ने दूल्हा मनीष मद्देशिया को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दूल्हे द्वारा शादी स्टेज के पास छिपाए गए पिस्टल को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पिस्टल की नाल से एक अदद खोखा कारतूस व मैग्जीन के अंदर से चार जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है।
फायरिंग करते दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल
विवाह समाराेह में फायरिंग करते हुए दूल्हे का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक व्यक्ति राइफल से फायरिंग कर रहा है। इसके बाद दूल्हा ने पहले रायफल से फायर किया। फिर उसने पिस्टल से फायरिंग की लेकिन उसे लगा की गोली नहीं चली, जबकि बगल में ही मौजूद सेना के हवलदार बाबूलाल को गोली लग गई थी और वह जमीन पर गिर गया था। उसके चेहरे पर गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
पूरी हो गई थी विवाह की रस्म, विदाई के दौरान हुई गिरफ्तारी
हर्षनगर स्थित एक लान में विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चलने से सेना के जवान की मौत के बाद एक बारगी ऐसा प्रतीत हुआ कि अब शादी नहीं होगी, लेकिन इससे इतर शादी की रस्म अदा की गई। कोतवाल ने बताया कि वहां मौजूद लोगों के समक्ष शादी की रस्म अदा हुई। इसके बाद जब विदाई हुई तो विवाह स्थल के बाहर आते ही दूूल्हे की कार रोक कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Discussion about this post