बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी, लक्सा रोड स्थित रविकान्त विश्वकर्मा पूर्व पार्षद समाजवादी पार्टी ने अपने आवास के छत लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई डायन खाये जात है वाला गाना लगाया । जहां एक और देश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर जंग छिड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सपा के एक पदाधिकारी रविकांत विश्वकर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 2 मिनट 50 सेकंड का यह वीडियो अजान और हनुमान चालीसा प्रकरण पर प्रहार करता हुआ नजर आ रहा है रविकांत की माने तो मौजूदा सरकार पर महंगाई जैसे मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए इस मुद्दे को हवा दे रही है।
पूर्व पार्षद ने अपने घर के छत पर ही लाउड स्पीकर को बांध कर उस पर किसी समय का चर्चित फिल्मी गाना ” महंगाई डायन ” बजा रहे है । रविकांत ने कहा कि हम लोग उक्त गाना सुबह और शाम को बजायेंगे लेकिन उस समय कभी भी नहीं बजायेंगे जब कहीं अज़ान या आरती होती रहेगी क्योंकि सभी धर्मों का सम्मान बराबर होना ही चाहिये। सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए। लाउडस्पीकर के माध्यम से तेज आवाज से किसी की आस्था पर चोट नहीं करनी चाहिए। सरकार भी इस दिशा ठोस पहल करें। सरकार आज जनता की समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत रहे तो बेहतर होगा। लोगों के सामने महंगाई इन दिनों बहुत गंभीर समस्या के तौर पर उभरा है। लगातार महंगाई के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ता जा रहा है। तेल की कीमतों में तेजी के कारण इन दिनों माल भाड़ा बढ़ने से हर चीज महंगी होती जा रही है। कहा कि पूजा-पाठ और अजान को लेकर लोगों के बीच इन दिनों सौहार्द बिगड़ रहा है। देश में कई जगहों पर विवाद होता जा रहा है। ऐसे में सभी लोग आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए शांति बनाए रखे ताकि देश में अमन चैन रहे।
Discussion about this post