बीएनपी न्यूज डेस्क। चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार है। यहां पर पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख से ज्यादा वोटों से मात दे दी है। जबकि दूसरी तरफ टीएमसी के एक और प्रत्यासी बाबुल सुप्रियो ने भी बालीगंज से शानदार जीत दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने भाजपा के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। 4 राज्यों में उप चुनाव में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया है। जबकि बालीगंज से बाबुल सुप्रीयो ने भी जीत दर्ज ममता बनर्जी के भरोसे को कायम रखा है। बाबुल सुप्रियो ने भाजपा की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह को चुनाव में हराया है। दोनों प्रत्याशियों ने लंबे अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया है।
टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीत के बाद ज्यादा कुछ नहीं कहा, बस इतना बोले ही प्रदर्शन ने सबको खामोश कर दिया है। इस बीच आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल की कार पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से पथराव की खबरें भी सामने आईं।
बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पथराव किया जब अग्निमित्रा पॉल काउंटिंग सेंटर से बाहर आ रहीं थीं। पथराव के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी को वहां से निकाला।
महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद से खाली हुई थी। इस कारण यहां उपचुनाव हुए। इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाई। दिवंगत विधायक जाधव की पत्नी जयश्री जाधव कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को चुनाव मैदान में उतारा। यहां कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने बीजेपी के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से करारी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। आरजेडी के अमर पासवान ने बिहार में बोचहां विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को 36,653 मतों के अंतर से हरा दिया है। चुनाव आयोग अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
Discussion about this post