बीएनपी न्यूज डेस्क। बलिया के बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के रेवती में आए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने निषाद पार्टी और भाजपा की संयुक्त उम्मीदवार केतकी सिंह के पक्ष में वोट मांगा। कहा कि भाजपा ने बिना भेदभाव सभी वर्ग काे योजनाओं का लाभ दिया। राम व काशी में मंदिर के साथ ही बाबा भीम राव का पंच तीर्थ भी बनाने का काम किया। मोदी व योगी सरकार के लोक कल्याणकारी कार्य विपक्ष के पेट में दर्द पैदा कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने बलिया नगर विधान सभा क्षेत्र के दुबहर में स्थित राम सिंहासन किसान इंटर कालेज के मैदान में सभा को संबोधित किया। आधी आबादी पर व्यापक असर डाला। कहा कि जिले के सातों विधान सभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। सभा की शुरूआत में भी जब यह सुर लगाया..मंदिर अब बनने लगा है, काशी भी सजने लगा है, डमरु जब असर करेगा..सोच नजारा क्या होगा। इस गीत पर सभा में मौजूद लोग झूमने लगे। तिवारी ने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। अब 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की बालिकाओं को स्कूटर की सौगात दी जाएगी।
Discussion about this post