बीएनपी न्यूज डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कस्बा के रतसर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में जमकर गरजे। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया। विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार फिर तीन सौ पार का इतिहास बनने जा रहा है। फेफना विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार मंत्री उपेंद्र तिवारी के समर्थन में उन्होंने 36 मिनट के संबोधन में विपक्षियों पर आतंकवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि मतदाताओं की एक अंगुली की ताकत का कमाल यह है कि जम्मू कश्मीर में 370 धारा को धराशायी कर दिया। उन्होंने सपा को आतंकियों की हितैषी पार्टी बताया और कहा कि प्रदेश में हुए सीरियल बम धमाकों के आरोपिताें से हमदर्दी दिखाने वाली पार्टी आमजन की हितैषी नहीं हो सकती। देश में एक मात्र पार्टी भाजपा है जो कहती है वह करके दिखाती है। चाहे वह राममंदिर का निर्माण हो, तीन तलाक का काला कानून। भाजपा के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। भाजपा पीड़ित, गरीब वंचित, शोषित, छात्र, नारी शक्ति व किसान हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। यह भी बताया कि अब कोई गरीब इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को इलाज के लिए प्रति वर्ष मोदी सरकार पांच लाख रुपये आयुष्मान योजना के तहत दे रही है।
Discussion about this post