बीएनपी न्यूज डेस्क। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जनपद के सभी 08 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन हेतु आज गुरुवार को अपराहन में अधिसूचना जारी किया गया। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। आज पहले दिन 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र नामांकन हेतु कुल 02 नामांकन फार्म निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा लिये गये, किन्तु मात्र 01 प्रत्याशियों बहादुर आदमी पार्टी से चौकाघाट निवासी मोनू राय ने नामांकन किया। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित है। 12 व 13 फरवरी को अवकाश के दिन नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी। इस तरह उम्मीदवारों के पास नामांकन के लिए सिर्फ छह दिन ही मिलेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी व नाम वापसी 21 फरवरी दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है।इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदान सात मार्च को व वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
नामांकन के लिए जरूरी
-नामांकन के लिए प्रदेश के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक। उम्र न्यूनतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
-उम्मीदवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भिन्न अन्य क्षेत्र का वोटर है तो उसे साक्ष्य स्वरूप मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति देनी होगी।
-नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के अलावा दो व्यक्ति यानी तीन व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा।
-मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्यीय दल के उम्मीदवार के लिए एक-एक प्रस्तावक आवश्यक है।
-पंजीकृत एवं निर्दलीय अमान्यता प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक जरूरी।
-प्रस्तावक संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का होना चाहिए।
-कोई उम्मीदवार दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन नहीं लड़ सकता।
-सामान्य जाति हेतु जमानत की धनराशि 10 हजार रुपये निर्धारित है।
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए पांच हजार रुपये देय है।
-शपथ पत्र प्रारूप-26 को दस रुपये के स्टांप पेपर पर नोटरी हलफनामा देना आवश्यक है।
-नामांकन तिथि से तीन माह के अंदर की पांच फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।
-फोटो ह्वाइट/ आफ ह्वाइट बैक ग्राउंड के स्टैंप साइज का होना चाहिए।
– फोटो स्टाइलिस्ट नहीं बल्कि चेहरा सीधे कैमरे की तरफ होना चाहिए। चेहरे की सरल अभिव्यक्ति हो तथा आंखे खुली होनी चाहिए। फोटो रंगीन अथवा ब्लैक एंड ह्वाइट हो सकती है।
-फोटो साधारण वस्त्र में होनी चाहिए। वर्दी में फोटो की अनुमति नहीं है। टोपी व हैट न लगी हो तथा काले रंग का चस्मा भी न लगाया जाय।
Discussion about this post