बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को आचार संहिता लागू कर दिया है। जिले में चार फरवरी को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तिथि 11 फरवरी निर्धारित है। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में निर्वाचित एमएलसी बृजेश सिंह हैं। इसके पहले उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह थीं।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी, चंदौली , भदोही जिले आते हैं। इसलिए इन तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता के प्राविधान को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी व नाम वापसी 16 फरवरी को होगी। मतदान तीन मार्च को सुबह आठ से शाम चार बजे तक निर्धारित है। तीनों जिलों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतगणना 12 मार्च को होगी।
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सांसद से लगायत ग्राम प्रधान तक मतदाता होंगे। इसमें नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षद व महापौर, नगर पालिक व नगर पंचायत के सभासद व अध्यक्ष, विधायक, विधान परिषद सदस्य बतौर मतदाता होंगे।
पिछले चुनाव में तीनों जिले में कुल 4343 मतदाता
गत वर्ष भदोही के 1215, वाराणसी के 1656 व चंदौली 1472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। तीन जिलों में 26 मतदान केंद्रों पर 45 बूथ बनाकर वोट डाले गये थे।
Discussion about this post