बीएनपी न्यूज डेस्क । भारत में हिजाब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले कर्नाटक के उडुपी के पीयू कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद हुआ और अब केरल सरकार ने एक छात्रा की मांग को यह कहकर खारिज कर दिया कि इससे धर्मनिरपेक्षता प्रभावित होगी। देश में हिजाब को लेकर इस तरह का विवाद नया नहीं है।
हिजाब पहनने की अर्जी खारिज
केरल की एक मुस्लिम छात्रा ने प्रदेश सरकार से इजाजत मांगी थी कि उसे पुलिस कैडेट परियोजना में हिजाब और पूरी बांह की ड्रेस पहनने की इजाजत दी जाए। लेकिन केरल सरकार की तरफ से यह अपील ठुकरा दी गई। सरकार ने कहा कि राज्य पुलिस के प्रोग्राम में इस तरह की छूट से राज्य में धर्मनिरपेक्षता काफी प्रभावित होगी। पुलिस कैडेट योजना स्कूलों के नौजवानों पर आधारित एक विकास प्रोग्राम है।
हिजाब में चाहें तो कर लें ऑनलाइन क्लास
कर्नाटक के जिले की उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज की लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने क्लास में हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। सेकेंड्री स्कूल में 12वीं क्लास के स्तर की इन छात्राओं से जिले के अधिकारियों के समूह ने हिजाब उतारकर क्लास में हिस्सा लेने का आग्रह किया था। जिले के असिस्टेंट कमिश्नर ने छात्राओं से कहा था कि वो सिर्फ क्लास में हिस्सा लेने के लिए हिजाब उतारें और कैंपस में हिजाब पहने रहें। इसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन को लेकर सोलल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
Discussion about this post