बीएनपी न्यूज डेस्क। Womens World Cup 2022 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं हरमनप्रीत कौर टीम की उपकप्तानी होंगी।
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। टीम 6 मार्च को बे ओवल, तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 50 ओवर का होगा और राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मट में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे और आठ टीमें इसमें भाग लेंगी।
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
The Review
Womens World Cup 2022
वर्ल्ड कप टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं हरमनप्रीत कौर टीम की उपकप्तानी होंगी।
Discussion about this post