BNP NEWS DESK। Chess tournament वाराणसी के सबजूनियर शतरंज खिलाड़ी प्रणव रूंगटा एवं विश्वम्भर दयाल ने अंतराष्ट्रीय फीडे रेटिंग प्राप्त की । वाराणसी के 2 युवा खिलाड़ी प्रणव रूंगटा तथा विश्वम्भर दयाल ने 31 से 5 फरवरी तक दिल्ली में सम्पन्न हुई न्यू डेल्ही इंटरनेशनल फिडे रेटिंग क्लासिकल में में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 चक्रों में 5 फिडे रेटेड खिलाड़ियों पर शानदार जीत दर्ज की थी ।
जिसके परिणाम स्वरूप फिडे द्वारा जारी मार्च की इंटरनेशनल चेस रेटिंग लिस्ट में विश्वम्भर दयाल ने 1590 तथा प्रणव रूंगटा 1483 रेटिंग अंक प्राप्त कर अपनी जगह बनाई , ये दोनो खिलाड़ी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी हैं । यह जानकारी वरिष्ठ शतरंज प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय शतरंज निर्णायक विनीत राज तिवारी ने दी।
Discussion about this post