BNP NEWS DESK। ipl 2025 अगले वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा। बीसीसीआइ ने आइपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी है।
बीसीसीआइ ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावल्कर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का निर्णय किया है।
ipl 2025 टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिए साझा की गई हैं ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा। तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे।
विश्व की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग, आईपीएल की मेगा नीलामी हमेशा विशेष होती है, लेकिन इस बार कई रिकार्ड टूटने वाले हैं। इसका प्रमुख कारण है टीमों की राशि में बढ़ोतरी, जो पिछली बार 90 करोड़ से अब 120 करोड़ हो चुकी है। यानी इस बार बड़े नामों पर बड़े दाम लगने वाले हैं। सऊदी अरब का जेद्दा शहर इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयार है।
आइए एक नजर डालते हैं इन बड़े नामों पर और उनके आईपीएल रिकार्ड और वर्तमान फार्म पर नजर डालते हैं जिन पर धनवर्षा हो सकती है। ipl 2025
रिषभ पंत – दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में कुल 111 मैच खेले हैं और सभी मैच उन्होंने दिल्ली के खिलाड़ी के रूप में ही खेले हैं। नीलामी में दूसरी बार पंत शामिल होंगे, ऐसे में उन पर सबसे बड़ा दांव लग सकता है।
आईपीएल रिकार्ड
मैच – 111
रन – 3284
सर्वाधिक – 128*
शतक – 1
अर्धशतक – 18
ipl 2025 मार्को जेनसेन दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर मार्को जेनसेन ने भारत के विरुद्ध हाल ही में शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया। उनका आईपीएल रिकार्ड शानदार नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद तेज गेंदबाज आलराउंडर के रूप में सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।
वर्तमान फार्म
भारत के विरुद्ध टी-20 सीरीज
मैच – 4
रन – 102
स्ट्र.रेट – 217.02
विकेट – 3/119
इकोनामी – 7.43
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने इस बार रिटेन नहीं किया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक आठ विकेट चटकाए, ऐसे में उन पर सभी टीमों की नजरें होंगी। साथ ही अर्शदीप का आइपीएल रिकार्ड भी अच्छा है। ipl 2025
आइपीएल रिकार्ड
मैच – 65
रन – 2052
विकेट – 76
सर्वश्रेष्ठ – 5/32
श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस बार मेगा नीलामी में शामिल होंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प पेश करने के कारण वह इस बार बड़ी राशि बटोर सकते हैं। उनका आईपीएल रिकार्ड भी शानदार है।
आइपीएल रिकार्ड
मैच – 116
रन – 3127
सर्वाधिक – 96
अर्धशतक – 21
जोस बटलर – राजस्थन रायल्स के पूर्व ओपनर जोस बटलर का आईपीएल में रिकार्ड शानदार है। सात वर्षों के बाद वह नीलामी में शामिल हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस और राजस्थान में खेल चुके जोस हाल ही में चोट से उभरे हैं। ऐसे में उनका वर्तमान फार्म अच्छा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वह बड़ी मांग में होंगे।
आइपीएल रिकार्ड
मैच – 107
रन – 3582
सर्वाधिक -124
शतक – 7
अर्धशतक – 19
–
मोहम्मद शमी – भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक वर्ष बाद रणजी में मध्य प्रदेश के विरुद्ध वापसी की। पहले ही मैच में सात विकेट चटकाकर उन्होंने सब का ध्यान फिर से अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। नीलामी में वह बड़ी मांग में होंगे।
आइपीएल रिकार्ड
मैच – 110
विकेट – 127
सर्वश्रेष्ठ – 4/11
Discussion about this post