BNP NEWS DESK। Dev-Diwali Festival दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री सुशान्त मिश्र ने पत्रकारांे को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनवरत तीन दशक से भी ज्यादा समय से आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित व समर्पित विष्व प्रसिद्ध भव्य देव-दीपावली महोत्सव का आयोजन भब्य रूप के साथ ही इस वर्ष शैर्य की रजत जयन्ती के रूप में भी होगा।
देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालु
Dev-Diwali Festival साथ ही साथ वर्षों से चली आ रही ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाह्न किया जायेगा कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें, गंगा सेवा निधि परिवार का माँ गंगा को निर्मल रखने में सहयोग करें।
अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता हैं
1999 कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य में हमनें अमर बलिदानी के पुण्य स्मृति में आकाशदीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था। संस्था द्वारा भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता हैं, इस वर्ष शौर्य की रजत जयन्ती के साथ गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जायेगा तथा भारत के अमर वीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जायेगा है। देव दीपावली महोत्सव दिनांक 15 नवम्बर, 2024, शुक्रवार, सायंकाल 5ः15 बजे वृहद रूप में दशाश्वमेध घाट पर आयोजित किया जायेगा।
शौर्य की रजत जयन्ती में मुख्य तौर पर श्री पीयूष आनंद, आई.पी.एस., महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नई दिल्ली, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, यू.वाई.एस.एम., ए.वी.एस.एम, वाई.एस.एम., भारतीय थल सेना, दिल्ली एवं सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी श्री आनंदम धाम ट्रस्ट, वृन्दावन, महंत शंकर पुरी जी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी समेत शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेगें।
अतिथिवृन्द द्वारा गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित करके होगा। तत्पश्चात प्रो0 रेवती साकलकर, काशी हिन्दू विश्वद्यालय द्वारा गणपति वंदना व देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जायेगी। गंगा सेवा निधि द्वारा बनाये गए अमर जवान ज्योति जिसकी अनुकृति भव्य रूप से (8/12) पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री आशीष तिवारी द्वारा संस्था की तरफ से रिथ लेईंग की जायेगी। Dev-Diwali Festival
तत्पश्चात वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ट अधिकारी, कमॉडिंग आ.पी.एफ (एन.ई आर), कमॉडिंग सी आइ एस एफ वाराणसी, एयर ऑफिसर कमॉडिंग,4 वायु सेना प्रवरण बोड, 39 जी.टी.सी., वाराणसी डायेक्टर जनरल एन.डी.आर.एफ, नई दिल्ली, द्वारा द्वारा रिथ लेइंग किया जायेगा एवं 39 जी टी सी के जवानों द्वारा लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जायेगा।
सम्पूर्ण कार्तिक मास संस्था द्वारा देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में 136 बीएन सी.आर.पी.एफ. अमर बलिदानी विनोद कुमार यादव, गुवाहटी, आसाम में उग्रवादियों द्वारा इनकी बटालियन पर अचानक हमला किया गया, उक्त हमले में उग्रवादियों का सामना करते हुये वीरगति को प्राप्त हुय, 61 बीएन सी.आर.पी.एफ. अमर बलिदानी रमेश यादव, पुलवामा, जम्मू काश्मीर में आतंकवादी के लडने के दौरान अमर बलिदान हुये, 11 बीएन एन.डी.आर.एफ. अमर बलिदानी रवि शर्मा, विभागीय कार्य से बाहर जा रहे थे।
सड़क दुर्धटना में अमर बलिदान हो गये एवं अमर बलिदानी सोनू यादव, आर.आर.सी. भोपाल के प्रतिक्रिया दल एन.डी.आर.एफ जहाँ वे अमर बलिदान हो गये, भारतीय थल सेना अमर बलिदानी कर्नल एम एन राय एससी वाईएसएम, आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में अमर बलिदान हो गए, लेफ्टिनेन्ट कर्नल जे आर चिट्नीस एसी, नागा पर्वत (भारत-बर्मा बार्डर) में राजकोषिय रक्षा के दौरान नागा विद्रोहियों द्वारा मुठभेड में अमर बलिदान हो गये, रेलवे सुरक्षा बल अमर बलिदानी कृतार्थनाथ एंव अमर बलिदानी सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ड्यिूटी जाते समय रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी से रन ओबर हो जाने के कारण इनकी मृत्यु हो गई।
जिनको देव-दीपावली महोत्सव (15 नवम्बर, 2024) को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। संस्था के संस्थापक स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र के लिए भी आकाशदीप प्रज्ज्वलित किया गया। Dev-Diwali Festival
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, पं. श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्चक्र आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा। श्रीराम जनम योगी द्वारा शंखनाद से निधि के 21 ब्राह्मणों, दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 कन्याओं जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ होंगी।
श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवको द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती आरम्भ होगी एवं हजारों दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रख्यात गायक मोहन राठौर व उनके 9 सहयोगियों द्वारा किया जायेगा।
भगवती माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश आये लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से संस्था द्वारा 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये गये है। सहयोग की दृष्टि से भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयं सेवक व सुरक्षा उपकरणें के साथ गंगा सेवा निधि के 150 वालेन्टियर्स उपस्थित रहेगें तथा साथ ही राजकीय चिकित्सालय द्वारा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी हैं। 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. की तरफ से वाटर एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गयी है।
संस्था के संज्ञान में यह आया है कि कुछ लोगोें द्वारा आरती देखने व गंगा पूजन का अनाधिकृत तरिके से धन उगाही की जा रही है, जिसके गंभीरता से संज्ञान लेते हुए गंगा सेवा निधि द्वारा वेबसाइट http://gangasevanidhi.in का शुभारम्भ किया जा रहा है जिसके माध्यम देश-विदेश के श्रद्धालु एवं पर्यटक गंगा पूजन का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, संरक्षक इन्दू शेखर शर्मा एवं सचिव हनुमान यादव ने दी।
Discussion about this post