BNP NEWS DESK। Vivah Muhurat अगले हफ्ते देवोत्थान एकादशी के बाद से वैवाहिक लग्न की शुरुआत होगी। नवंबर और दिसंबर में शुभ मुहूर्त में शादियों व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए लॉन, बैंक्वेट हॉल और होटलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
दूल्हा-दुल्हन की पहली पसंद इस समय हरहुआ रिंग रोड किनारे के लॉन और सारनाथ क्षेत्र के लॉन-होटल बने हुए हैं। छावनी क्षेत्र के अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मई-जून माह में लग्न नहीं होने के कारण नवंबर और दिसंबर में सबसे अधिक शादियां होंगी। मैरिज लॉन, कैटरिंग और बैंड-बाजा वालों के अनुसार इस लग्न के दौरान शहर भर में करीब 10000 से अधिक शादियां होंगी।
Vivah Muhurat इस बार स्थिति यह है कि कहीं-कहीं एक ही दिन में चार साइट पर काम हो रहा है। एक होटल में एक ही मुहूर्त पर दो शादियां हो रही हैं। दूसरे शहरों से आकर लोग यहां शादी कर रहे हैं।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1220 रजिर्स्ड लॉन हैं। सभी लॉन बुक हैं। छोटे-बड़े 800 से अधिक होटल व बैंक्वेट हॉल में भी शादियां होंगी।
पार्किंग स्पेस को लेकर हरहुआ रिंग रोड फेज-1 और दो किनारे लॉन, एयरपोर्ट रोड और सारनाथ क्षेत्रों के लॉन की मांग ज्यादा है। टेंट कारोबारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के लग्न से थोड़ी राहत मिलेगी। मई-जून की कमी नवंबर और दिसंबर में पूरी होगी।
नवंबर 2024 के विवाह के शुभ मुहूर्त
12 नवंबर 2024 से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी। इनमें देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा सो जागते हैं। इस दिन विवाह का सबसे शुभ मुहूर्त होता है। इसके बाद 16, 17, 18, 22, 25, 26 और 28 नवंबर तक शुभ मुहूर्त हैं. नवंबर माह में 8 दिन विवाह के सबसे शुभ मुहूर्त हैं।
दिसंबर 2024 में हैं ये शुभ मुहूर्त
दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएंगे. इस माह में विवाह की शुभ तारीख 02 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद 3, 4, 5, 9 ,10, 11, 14 और 15 दिसंबर तक शहनाई बजेंगी. यह सभी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
The Review
Vivah Muhurat
अगले हफ्ते देवोत्थान एकादशी के बाद से वैवाहिक लग्न की शुरुआत होगी। नवंबर और दिसंबर में शुभ मुहूर्त में शादियों व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए लॉन, बैंक्वेट हॉल और होटलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
Discussion about this post