बीएनपी न्यूज डेस्क। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के क्रम में आयोजित हो रहे “भव्य काशी दिव्य काशी” कार्यक्रम के अंतर्गत 17 दिसंबर को बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में होने वाली प्रदेश के महापौरो के सम्मेलन के तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया।
बताया गया कि 17 दिसंबर को महापौर सम्मेलन के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे टीएफसी परिसर में ही “बदलता नगरीय परिवेश” विषयक लगने वाले प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय नगर विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। जिसमें देश व प्रदेश के अन्य जनपदों में नगरीय क्षेत्रों में किए गए विशेष एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों से संबंधित कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात टीएफसी में महापौर सम्मेलन शुरू होगा। जिसे अपराहन लगभग 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधन करेंगे।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” में निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सम्मेलन की संपूर्ण तैयारी समय से पूर्व उच्च स्तरीय किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर भारत सरकार नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुरेंद्र बांगड़े, उत्तर प्रदेश नगर विकास के सचिव अनुराग यादव, नगर आयुक्त प्रणय सिंह सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्री विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के सफल आयोजन में जुटा नगर निगम प्रशासन देश के विभिन्न नगर निगमों से वाराणसी आने वाले महापौर की आगवानी की तैयारी में भी जुट गया है। वाराणसी आने के बाद महापौरों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी रूपरेखा तैयार करने में भी नगर निगम प्रशासन जुट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देश के विभिन्न नगर निगमों से दो सौ महापौर का आगमन वाराणसी हो रहा है। आगामी 16 दिसंबर को तकरीबन सभी महापौर वाराणसी पहुंच जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अलावा नगर निगम प्रशासन यह भी मान रहा है कि तमाम महापौर काशी घूमेंगे। इसको ध्यान में रखकर ही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। किसी महापौर को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बाबतपुर एयरपोर्ट व विभिन्न होटलों सहित अन्य जगहों पर तकरीबन दो सौ नगर निगम कर्मियों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट पर कर्मियों के तैनाती के अलावा हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा।
Discussion about this post