BNP NEWS DESK। Prayagraj Mahakumbh 2025 प्रदेश सरकार वर्ष 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को और भव्य-दिव्य बनाने जा रही है। इस बार मेला क्षेत्र 3200 हेक्टेयर के बजाय चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा। घाट का क्षेत्र भी इस बार आठ किलोमीटर के बजाय 12 किलोमीटर होगा।
Prayagraj Mahakumbh 2025 मौनी अमावस्या में वर्ष 2019 के कुंभ में चार करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, जबकि इस बार यह संख्या छह करोड़ अनुमानित है। इन सबको देखते हुए सरकार यहां के इंतजाम भी और बेहतर करने जा रही है।
इसी कड़ी में कैबिनेट ने मंगलवार को महाकुंभ में बड़ी संख्या में पांटून पुल व पुलिया बनाने के लिए 236.82 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से साल व स्लीपर वन निगम से खरीदे जाएंगे।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार ने 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की है। पहले महाकुंभ 20 सेक्टर में होता था इस बार 25 सेक्टर बनाए जा रहे हैं। कल्पवासियों की संख्या भी 25 लाख से काफी अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा साल व स्लीपर को खरीदा जाना प्रस्तावित है।
इससे 30 पांटून पुल, 12 मिनी पांटून एवं पाइल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने बताया कि कुल 99,223 साल व स्लीपर की आवश्यकता है, जिनमें से 20 हजार से अधिक स्टोर में पहले से उपलब्ध हैं। अब 79,050 साल व स्लीपर खरीदने हैं। इसके लिए कैबिनेट ने 236.82 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
The Review
Prayagraj Mahakumbh 2025
प्रदेश सरकार वर्ष 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को और भव्य-दिव्य बनाने जा रही है।
Discussion about this post