BNP NEWS DESK । Akhilesh Yadav सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लालगंज के खरेेवां सरायमीर में मंगलवार को आयोजित जनसभा में उनके सामने जमकर उपद्रव हुआ। अराजकता फैलाते हुए बैरिकेडिंग तोड़ मंच की तरफ बढ़ रहे बेकाबू कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी।
कुर्सियां हवा में लहराकर तोड़ी गईं
Akhilesh Yadav अराजकता का आलम यह था कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पानी की बोतलेें, कुर्सियां, जूते और चप्पल के साथ ही ईंंट और पत्थर चलाए।कुर्सियां हवा में लहराकर तोड़ी गईं। करीब 15 तक मची रही भगदड़ में कई लोग दब गए तो दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। इससे तमाम लोग भाग खड़े हुए।
मंच पर अखिलेश के पहुंचने पर उनका स्वागत और माल्यार्पण हुआ
दरअसल, मंच पर अखिलेश के पहुंचने पर उनका स्वागत और माल्यार्पण हुआ। इसके बाद मंच के दाईं तरफ गायकों की टोली ने अरे… रे मेरी जान थे मुलायम, देश के शान थे मुलायम गीत शुरू किया तो इस पर अतरौलिया विधायक संग्राम यादव जनता की तरफ मुखातिब होते हुए ताली बजाकर खुद थिकरने लगे। उनके साथ मंच के कुछ और नेता भी तालियां बजाने लगे। Akhilesh Yadav
ऐसे में कार्यकर्ता खुद को नहीं रोक पाए वह आगे मंच की ओर बढ़ना चाहे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो वह धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे। पुलिस समझा ही रही थी की दूसरी तरफ से भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गई। इस पर पुलिस ने भी लाठियां भांजी। इससे कई कार्यकर्ता टेंट के ऊपर चढ़ गए। इधर, मौके की नजाकत भांपते हुए मीडिया कर्मी मंच के पास भागकर जान बचाए, लेकिन तब तक माहौल पूरी तरह अराकता की भेंट चढ़ चुका था।
इस अप्रत्याशित मामले से खुद अखिलेश सहित सपा नेता भौचक्के थे। अखिलेश ने माइक संभालते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की, सफल न हुए तो उन्होंने लालगंज सपा प्रत्याशी दरोगा सरोज को समझाने को कहा। दरोगा सरोज और निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी लगातार मंच से अपील करते रहे, लेकिन अराजकता फैलाने वाले शांत न हुए। बड़ी संख्या में टूटी कुर्सियां, पंखे, पड़े ईंट के टुकड़े और जूते-चप्पल मौके की कहानी बयां कर रहे थे। बहरहाल, बाद में थोड़ा मामला संभला तो अखिलेश ने मंच संभाला।
The Review
Akhilesh Yadav
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लालगंज के खरेेवां सरायमीर में मंगलवार को आयोजित जनसभा में उनके सामने जमकर उपद्रव हुआ।
Discussion about this post