BNP NEWS DESK । Ibrahim Raisi ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की हेलीकाप्टर हादसे में मौत हो गई है। उनका हेलीकाप्टर रविवार को घने कोहरे के कारण पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्र में पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
खराब मौसम की वजह से खोज एवं बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
Ibrahim Raisi खराब मौसम की वजह से खोज एवं बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और वे सोमवार तड़के ही वहां पहुंच पाए। प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
पिछले महीने इजरायल पर अभूतपूर्व ड्रोन और मिसाइल हमला किया था
इब्राहिम रईसी का निधन ऐसे समय हुआ है जब इजरायल-हमास युद्ध से मध्यपूर्व अस्थिर बना हुआ है और खामेनेई के तहत काम करते हुए 63 वर्षीय रईसी ने पिछले महीने इजरायल पर अभूतपूर्व ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। Ibrahim Raisi
दुर्घटना का शिकार हुए हेलीकाप्टर में राष्ट्रपति रईसी और 60 वर्षीय विदेश मंत्री अमीरअब्दुल्लाहियन के साथ पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर, अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी सवार थे। सोमवार तड़के ईरान की समाचार एजेंसी आइआरएनए ने एक फुटेज जारी किया जिसमें दुर्घटनास्थल दिखाया गया था।
हेलीकाप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है
यह हरी-भरी पर्वत शृंखला की एक खड़ी ढलान पर था। ईरान की ओर से इस बात की पुष्टि करने के बाद कि हेलीकाप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है, पड़ोसी देशों और ईरान के मित्र देशों की ओर से शोक संदेश आने शुरू हो गए। ईरान की ओर से इस अमेरिका निर्मित बेल-212 हेलीकाप्टर की दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया गया, वहीं इजरायल के एक अधिकारी ने इसमें उनके देश का हाथ होने से इन्कार किया। रूस ने दुर्घटना की जांच में सहयोग करने की पेशकश की है।
रईसी ईरान के ऐसे दूसरे राष्ट्रपति हैं जिनकी पद पर रहते हुए मौत हुई
रईसी ईरान के ऐसे दूसरे राष्ट्रपति हैं जिनकी पद पर रहते हुए मौत हुई है, इससे पहले 1981 में मोहम्मद अली रजई की बम विस्फोट में मौत हुई थी। रईसी के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।
ईरान के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति का निधन होने पर सर्वोच्च नेता की स्वीकृति से प्रथम उपराष्ट्रपति सत्ता संभालते हैं। लिहाजा अब मोखबर ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाल लिया है और अब उन्हें 50 दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति का चुनाव कराना होगा। मोखबर को भी खामेनेई का करीबी माना जाता है।
उप विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी को कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। रईसी को 85 वर्षीय सर्वोच्च नेता खामेनेई का उत्तराधिकारी भी माना जाता था, लेकिन रईसी की मौत के बाद अब खामेनेई के 55 वर्षीय पुत्र मोज्ताबा खामेनेई को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रईसी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, दुर्घटना के समय रईसी एक बांध का उद्घाटन कर वहीं से लौट रहे थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोगन ने भी शोक संवेदन व्यक्त की। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रईसी को अपने देशों का सच्चा मित्र बताया।
सऊदी अरब, सीरिया, मिस्र, यूएई, कतर, जार्डन और इराक ने भी शोक संवेदना संदेश भेजे हैं। पाकिस्तान ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। पश्चिमी देशों से शोक संदेश कम रहे और ईयू व जापान ने शोक प्रकट किया। ईरान समर्थित आतंकी समूह हमास, हिजबुल्लाह और हाउती ने भी बयान जारी कर शोक संवेदना व्यक्त की और रईसी की सराहना की।
The Review
Ibrahim Raisi
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की हेलीकाप्टर हादसे में मौत हो गई है।
Discussion about this post