BNP NEWS DESK। water Procession मां गंगा भागीरथी की गोद में शनिवार की शम्मा सजी श्री राम दरबार की झांकी निहार कर हजारों श्रद्धालुओं की छाती जुडा गई गंगा के घाट जय श्री राम व गंगा मैया की जयकारों से देर शाम तक गूंजते रहे अवसर था श्री राम तारक आंध्र आश्रम में 12 दिनों से चल रहे श्री राम पट्टाभिषेक उत्सव के समापन पर उत्सव मंडप से निकली भव्य जल शोभा यात्रा का।
water Procession उत्सव को पूर्ण विश्राम देने से पूर्व उत्सव मंडप में रामदूत हनुमान का 1008 तांबूल पत्रों से सहस्त्रनाम अर्चन कर रामक्काज की पूर्णत या में उनकी भूमिका को नमन किया गया शाम तक आश्रम प्रांगण हनुमान जी के चरणों में अर्पित मंत्र जालियों से गूंज उठा
शाम 5:00 बजे राम दरबार के विग्रह कंधों से होकर लेकर गंगा में तीर्थ विशाल बजादे पर साझे मंच पर पहुंचे ।
वहां फूलों से सजे पटल पर दरबार की अनुपम झा की सजाई गई हजारों श्रद्धालुओं ने क्षेमेस्वर घाट से लेकर पंचगंगा घाट तक गई शोभायात्रा की झांकी के दर्शन किए समूचे गंगा तट राजा रामचंद्र जी के उद्घोष से गूंजता रहा भजन कीर्तन लहरियों वी बाजे गाजे की धूम धड़ा में खूब समां बड़ा वापसी में क्षेमेश्व घाट पर श्री राम प्रभु के गंगा का पूजन कराया गया
उत्सव का समापन रामायण में विग्रह की स्थापना के बाद सामूहिक प्रसाद वितरण से हुआ इस अवसर पर आश्रम न्यास के अध्यक्ष पी वी आर शर्मा, न्यासी यू आर के मूर्ति ,न्यासी पूर्णम श्रीनिवास , दी सुब्रमण्यम, पी नरसिम्हन, अनुपम भट्टाचार्य आदि लोग उपस्थित थे यात्रा की अगुवाई आश्रम के प्रबंध न्यासी वी वी सुंदर शास्त्री ने की संयोजक रहे आश्रम के प्रबंधक वी वी सीताराम
The Review
water Procession
मां गंगा भागीरथी की गोद में शनिवार की शम्मा सजी श्री राम दरबार की झांकी निहार कर हजारों श्रद्धालुओं की छाती जुडा गई गंगा के घाट जय श्री राम व गंगा मैया की जयकारों से देर शाम तक गूंजते रहे
Discussion about this post