BNP NEWS DESK। rotary रोटरी मंडल 3120 के दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिवृद्धि 2024 का शुभारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक रो. कमल सांघवी ने किया
rotary अपने उद्बोधन में रो. सांघवी ने कहा कि रोटरी की पहचान इसके सदस्यों और पदाधिकारियों से है जो सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए कार्यरत रहते हैं।
नेतृत्व कला के गुणों पर प्रकाश डालते हुए रो. कमल ने आगे कहा कि अपनी योग्यता और क्षमता का पूरा उपयोग करके ही बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। rotary
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि रो. राजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष रो. सुनील बंसल, निर्वाचित मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज व गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 38 जिलों के 87 क्लबों के 300 से अधिक रोटरी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
विभिन्न समानांतर सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व मंडलाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, हरिमोहन साह, वी एन सिंह, सतपाल गुलाटी, रंजीत सिंह, अजय आगा, उत्तम अग्रवाल आदि ने अपने अनुभवों को साझा किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रो. परितोष बजाज ने कहा कि आगामी वर्ष 24-25 में नया इतिहास बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। रोटरी ने अपने गौरवमयी 119 वर्षों के इतिहास में लगातार सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश गर्ग और संचालन मंडल प्रशिक्षक रो. संजय अग्रवाल ने किया। अतिथियों का परिचय रो. अनिल के. जाजोदिया और पूनम गुलाटी ने कराया।
धन्यवाद प्रकाश रो. अविनाश मेहरोत्रा और संयोजन शशि साह, जयप्रकाश मूंदड़ा, चुन्नीलाल पटेल, अजीत मेहरोत्रा, मनीष लोहिया, संजीव माहेश्वरी, संजय गुप्ता आदि थे।
The Review
rotary
रोटरी मंडल 3120 के दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिवृद्धि 2024 का शुभारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक रो. कमल सांघवी ने किया
Discussion about this post