BNP NEWS DESK। Maheshwari Womens Organization माहेश्वरी महिला संगठन के आगामी सत्र 2024 की निर्वाचन सभा एक वार्षिक साधारण सभा के साथ माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई । वार्षिक साधारण सभा का आरंभ महेश स्तुति के पाठ से हुआ ।
Maheshwari Womens Organization संगठन की कोषाध्यक्ष श्रीमती वीणा मुंदड़ा द्वारा वार्षिक आय व्यय तथा आर्थिक चिट्ठा सदन में रखा गया । जिसे चर्चा उपरांत पारित किया गया ।
संगठन की मंत्री श्रीमती सुषमा कोठारी द्वारा वार्षिक आयोजनों की विस्तृत जानकारी तथा साथ में वर्ष पर्यंत संयोजिकाओं के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली सदस्याओं को पुरस्कृत किया गया ।
संगठन की अध्यक्ष श्रीमती इन्दू चाण्डक द्वारा अपने सारगर्भित तथा भावनात्मक अध्यक्षीय प्रतिवेदन में वर्ष पर्यंत सहयोग के प्रति सभी का आभार अभिव्यक्ति के साथ साथ सभी पदाधिकारियों तथा समिति प्रभारियों सहित कई अन्य सदस्याओं को उनकी उत्कृट सेवाओं और समाज तथा संगठन के प्रति समर्पण के प्रति विशेष अध्यक्षीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।
इसके उपरान्त संगठन के आगामी सत्र के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती मंजू झंवर के निर्देशन तथा प्रदेश महिला संगठन से नामित पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा लड्ढा की देखरेख में सम्पन्न हुए ।
इस निर्वाचन में श्रीमती उषा मंत्री को अध्यक्ष , श्रीमती अनिता डागा को मंत्री तथा श्रीमती सुमन लड्ढा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उषा मंत्री ने नव निर्वाचित टीम पर विश्वास कर अपनी टीम के निर्वाचन पर आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने अपने अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की । श्रीमती कविता मारू ( उपाध्यक्ष ), श्रीमती कुमुद चाण्डक (सहमंत्री) श्रीमती रश्मि राठी व श्रीमती लक्ष्मी सोमानी ( सांस्कृतिक मंत्री), श्रीमती सुनीता राठी (प्रचारमंत्री ) की
घोषणा हुई ।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रंजना मुंदड़ा ने किया ।
The Review
Maheshwari Womens Organization
माहेश्वरी महिला संगठन के आगामी सत्र 2024 की निर्वाचन सभा एक वार्षिक साधारण सभा के साथ माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई ।
Discussion about this post