BNP NEWS DESK। Kashi Vandan पर्यटकों को काशी की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए जिला प्रशासन नमो घाट पर नित्य काशी वंदन कार्यक्रम आयोजित करेगा। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने सोमवार को इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
Kashi Vandan काशी वंदन कार्यक्रम की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शुरुआत विशेष है। काशी में कई सांस्कृतिक घराने हैं। विश्वप्रसिद्ध कलाकारों का शहर है। अब यहां पर प्रतिदिन चैती, ठुमरी, भोजपुरी संगीत गूंजेगा। काशी की समृद्ध विरासत को भावी पीढ़ी को परिचित कराने तथा स्थानीय और देश के अन्य भागों के कलाकारों को काशी में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “काशी विरासत संरक्षण समिति” का गठन किया गया है।
“काशी वंदन’सांस्कृतिक संध्या में संगीत की सभी विधाओं गायन, वादन, नृत्य के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। प्रतिदिन गोधुली बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
कोई भी कलाकार अपनी प्रस्तुति के लिए काशी वंदन की वेबसाइट https://kashivandan.com के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। समिति द्वारा स्वीकृति के बाद उसे प्रस्तुति संबंधी सूचना दी जाएगी। काशी वंदन के शुभारंभ के अवसर पर पं सुखदेव मिश्र, पं. विभाष महाराज, अंशुमान महाराज, हरिशंकर, सिद्धांत मिश्र के अलावा अंकिता भट्टाचार्य, समृद्धि तिवारी, अंकित पाल, वैशाली दास, प्रिया कश्यप, निर्जला रस्तोगी, हिमांशी रस्तोगी, तनुश्री गुप्ता, स्वामीनाथन सुंदरी, शुभांगी वर्मा, रितिका पाल व रिया नंदी आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
महापौर अशोक तिवारी, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, क्षेत्रीय पुरातत्व व संस्कृति अधिकारी डा. सुभाषचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
The Review
Kashi Vandan
पर्यटकों को काशी की सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए जिला प्रशासन नमो घाट पर नित्य काशी वंदन कार्यक्रम आयोजित करेगा।
Discussion about this post