BNP NEWS DESK। Swaminarayan Temple भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन संपूर्ण हिंदुस्तान के हर घर-हर मंदिर में सजावट व दिए जलाने के आवाहन पर मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के परिसर को मंदिर के महंत संत श्री स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के नेतृत्व में भव्य रूप से विद्युत झालर और दीपोत्सव के साथ सजाया गया।
Swaminarayan Temple श्री राम प्रभु के आरती भोग व झांकी के बाद आतिशबाजी का नजारा तो देखने को मिला नाना प्रकार के आतिशबाजी से आकाश गूंजेमान हो उठा उक्त अवसर पर स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने कहा कि वर्षों की तपस्या पूरी हुई यह सौभाग्य हमें देखने को मिल रहा है कि हम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं।
500 वर्षों की साधना और प्रतिष्ठा के बाद यह अलौकिक क्षण आया है। इस अलौकिक छड़ के लिए कितने कार-सेवकों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है आईए हम उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी द्वारा आए आगंतुकों भक्तों और राहजनों के बीच प्रसाद और अल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भावेश भगत, मुकेश जायसवाल, दिनेश भाई, भावना भगत, विक्की यादव, पुजारी घनश्याम मेहता, गुजरात और महाराष्ट्र से आए सैकड़ों तीर्थयात्री सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे
The Review
Swaminarayan Temple
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन संपूर्ण हिंदुस्तान के हर घर-हर मंदिर में सजावट व दिए जलाने के आवाहन पर मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के परिसर को मंदिर के महंत संत श्री स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के नेतृत्व में भव्य रूप से विद्युत झालर और दीपोत्सव के साथ सजाया गया।
Discussion about this post