बीएनपी न्यूज डेस्क। Shyok river,7 soldiers killed Shyok river,7 soldiers killed केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार केा बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को लद्दाख के श्योक नदी में सेना का वाहन गिरने से सात जवानों की मौत हो गई है।river प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। यह हादसा लेह जिले में हुआ। लद्दाख, सियाचीन के साउथ वेस्ट में है। वायुसेना के विमान से सभी 19 घायलों को हरियाणा के पंचकुला कमांड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। श्योक नदी में गिरी बस में 26 जवान सवार थे। सेना ने इस हादसे की पुष्टि की है। उत्तरी कश्मीर में स्थित सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। भारतीय सैनिकों को 3 अप्रैल 1984 से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर वहां तैनात किया गया जाता है।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में एक तय जगह की ओर जा रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब पचास से साठ फीट नीचे गिरी। इस हादसे में बस में सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। वाहन में 26 भारतीय सेना के जवान सवार थे। हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुबह नौ बजे हुआ। बस लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिर गई, जिससे सभी लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि सैनिक परतापुर में ट्रांजिट कैंप से तुरतुक सेक्टर के सब-सेक्टर हनीफ में एक अग्रिम स्थान की ओर बढ़ रहे थे, जब दुर्घटना हुई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान तेजी से चलाया गया और सभी सैनिकों को परतापुर के एक फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया।
Discussion about this post