BNP NEWS DESK। 5G service भारत में एक अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
जानकारी दी गई है कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि जल्द से जल्द 5जी सर्विस को पेश किया जाएगा। साथ में ये भी जानकारी दी थी कि 4G स्पीड की तुलना में 5जी (5G Speed) 10 गुना तेज होगा।
3 साल में पूरे देश तक पहुंचेगी 5जी सर्विस
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि अगले दो से तीन सालों में 5जी नेटवर्क सर्विस को पूरे देश में पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस सर्विस को किफायती की कीमत पर दिया जा सके। 5जी सर्विस के लिए इंडस्ट्री शहर और ग्रामीण इलाकों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।
पहले फेज में 13 शहरों का नाम शामिल
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत पहले चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा, जो कि फेजवाइज शुरू किया जाएगा। पहले फेज में चुनिंदा शहरों का नाम शामिल है जो सबसे पहले फास्ट स्पीड नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सर्विस को पहले फेज में केवल 13 शहरों में शुरू किया जाएगा।
भारत के किन शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस
दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ
गांधीनगर, चंडीगढ़, हैदराबाद, चेन्नई, जामनगर।
यूजर्स को मिलेगा बहुत कुछ
यह सर्विस सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों एसोसिएट डिवाइसेस को एक्चुअल लाइट में डेटा शेयर करने में सक्षम बनाती है। इसके जरिए 3D होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स एक्सपीरियंस और एजुकेशन एपलीकेशन को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है।
इंडियन कस्टमर्स को जल्द ही चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी और अगले 12-18 महीनों में इसका एक्सपेंशन देखने को मिलेगा. समय के साथ नई तकनीक जीवन के उन अनुप्रयोगों को भी हकीकत में तब्दील कर देगी, जो महज कुछ साल पहले दूर की कौड़ी नजर आते थे।
खरीदारों को मिलेगा ऐसा एक्सपीरियंस
रीटेल सेल्सपर्सन 5जी परिवेश में ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) के साथ काम कर रहे हैं। इसके जरिए खरीदारों को इस तरह का एक्सपीरियंस दिया जा सकता है कि एक नया फर्नीचर उनके घरों में किस तरह नजर आएगा।
The Review
5G service
भारत में एक अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी।
Discussion about this post