Bnp News Desk।इस बार संकट मोचन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष में शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के कलाकार भी हनुमत दरबार में हाजिरी लगाएंगे। यह विश्व प्रसिद्ध संगीत समारोह इस बार 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सात दिवसीय होगा। इसमें सोनू निगम आ रहे हैं तो जाने-माने गजल गायक तलत अजीज और पंजाबी गायक जसवीर जस्सी भी हनुमान जी के चरणों में सुर लगाएंगे। साथ ही शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायन-वादन व नृत्य घरानों के 158 कलाकारों की 58 प्रस्तुतियां होंगी। इनमें 13 मुस्लिम कलाकार भी होंगे।
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने तुलसीघाट स्थित आवास पर मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि श्रीहनुमान जयंती पर मंदिर परिसर में होने वाला ‘सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा’ के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष छह दिनों का होने वाला संगीत समारोह इस बार सात दिनों का कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा गुरुवार को श्रीहनुमत जन्मोत्सव आरंभ होगा। श्रीसंकट मोचन हनुमान जी महाराज का विशेष शृंगार व झांकी, आरती-पूजन होगा। शहनाई वादन, रुद्राभिषेक, श्रीरामचरितमानस का एकाह पाठ, श्री सीताराम संकीर्तन, रामार्चा पूजन श्रीवाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ, शाम पांच बजे से रामकृष्ण मिशन की कीर्तन मंडलियों का संकीर्तन होगा। रात्रिपर्यंत नगर की विभिन्न रामायण मंडलियां श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ करेंगी। दूसरे दिन सात अप्रैल को सार्वभौम रामायण सम्मेलन काशी का 100वां अधिवेशन होगा। तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में काशी तथा देश के अनेक ख्यात वक्ता शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक मानस कथा कहेंगे।
ये होंगे आकर्षण के केंद्र : समारोह में ख्यात ड्रमर चेन्नई के पं. शिवमणि 11 अप्रैल को प्रस्तुति देंगे। इनके साथ मैंडोलिन पर यू. राजेश संगत करेंगे। श्रीशा शशांक भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगी। ख्यात मृदंगवादक डा. येल्ला वेंकटेश्वर राव 12 अप्रैल को प्रस्तुति देंगे। ख्यात बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया 14 अप्रैल तो पं. रोनू मजूमदार 13 अप्रैल को तान छेड़ेंगे। 14 अप्रैल को भजन सम्राट अनूप जलोटा, 15 अप्रैल का डा. मालिनी अवस्थी, 16 अप्रैल को सोनू निगम, कंकणा बनर्जी और पं. साजन मिश्र की प्रस्तुतियां होंगी। जयपुर के उस्ताद मोइनुद्दीन खान और उस्ताद अकरम खान का सारंगी और तबला वादन भी सुनने को मिलेगा।
Discussion about this post