बीएनपी न्यूज डेस्क।जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान किए। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है। जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा था। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें पांच सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इस बार यहां तीन सीटों पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मैदान में हैं। वहीं सिंह सिस्टर्स में प्रशांति और दिव्या ने भी मतदान की फोटो शेयर कर चर्चा बटोरी है। जबकि शाम छह बजते ही मतदान सभी आठ सीटों पर खत्म हो गया।
वाराणसी में 58.80 फीसद मतदान शाम छह बजे तक हुआ। जिसमें पिण्डरा में 57.84%, अजगरा में 61.82%, शिवपुर में 63.48%, रोहनिया में 60.34%, वाराणसी उत्तरी में 56.82%, वाराणसी दक्षिणी में 59.13%, वाराणसी कैण्ट में 51.35%, सेवापुरी में 61.72% मतदान हुआ है।
वाराणसी में शाम पांच बजे तक 52.79 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा में 53.4%, अजगरा में 52.1%, शिवपुर में 55.7%, रोहनिया में 52.6%, वाराणसी उत्तरी में 52.8%, वाराणसी दक्षिणी में 53.2, वाराणसी कैण्ट में 48.5%, सेवापुरी में 55.3% फीसद मतदान दर्ज किया गया।
वाराणसी में दोपहर तीन बजे तक 43.76 फीसद मतदान दर्ज किया गया। वहीं पिण्डरा में 46.9 फीसद, अजगरा में 44.3 फीसद, शिवपुर में 46.1 फीसद, रोहनिया में 43.3 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 42.62 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 43.63 फीसद, वाराणसी कैण्ट में 40.7 फीसद, सेवापुरी में 46.2 फीसद मतदान दर्ज किया गया।
वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 33.55 फीसद मतदान पूरा हो गया। जबकि पिण्डरा में 34.2 फीसद, अजगरा में 33.78 फीसद, शिवपुर में 34.8 फीसद, रोहनिया में 34.5 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 34.9 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 32.20.फीसद, वाराणसी कैण्ट में 29.6 फीसद, सेवापुरी में 35 फीसद मतदान हुआ।
वाराणसी में सुबह 11 बजे 21.19 फीसद मतदान हो चुका था। इस दौरान पिण्डरा में 22.2%, अजगरा में 23.5%, शिवपुर में 21.9%, रोहनिया में 21.9%, वाराणसी उत्तरी में 21.21%, वाराणसी दक्षिणी में 17.36%, वाराणसी कैण्ट में 18.5%, सेवापुरी में 23.06% तक मतदान हो चुका था।
वाराणसी में सुबह नौ बजे तक 8.93 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा-9.15%, अजगरा-9.5%, शिवपुर – 10.82%, रोहनिया- 8.85%, वाराणसी उत्तरी – 8.45%, वाराणसी दक्षिणी- 7.12%, वाराणसी कैण्ट-7.5%, सेवापुरी – 10.08% तक मतदान हो चुका था।
Discussion about this post