BNP NEWS DESK । voting in varanasi लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आसमान से आग बरसाते सूर्यदेव के कोप राहत मिली। थोड़ी नरमी के बीच सुबह मतदाता झूम कर बूथों पर वोटिंग को पहुंचे, लेकिन दोपहर में बढ़ी उमस व गर्मी की तल्खी की वजह से 60 फीसद वोटिंग का लक्ष्य पाना तो दूर पिछले चुनाव की तुलना में .76 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। इससे वाराणसी संसदीय क्षेत्र अपने नाम 56.35 प्रतिशत वोटिंग ही दर्ज करा सका। पिछली बार 57.09 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
विविध रंगों से सजा लोकतंत्र का पर्व शबाब पर दिखा
जनपद के 1909 बूथों पर पोलिंग पार्टियों की ओर से माक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। मतदान शुरू होते ही ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत शुरू हुई। शिवपुर विधानसभा में बूथ संख्या 19, उत्तरी विधानसभा बूथ 123 में ईवीएम खराबी तो कुछ बूथों पर ईवीएम से वोटिंग धीमी गति से होने की शिकायत सुबह नौ बजे तक जारी रही। हालांकि अधिकारियों ने तत्काल ठीक करा लिया। दक्षिणी विधानसभा के कमलगडहा स्थित कंपोजिट विद्यालय बूथ से लोगों ने शिकायत की कि यहां भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। फर्जी वोटिंग की शिकायतों को भी खूब बोलबाला रहा।
वहीं विविध रंगों से सजा लोकतंत्र का पर्व शबाब पर दिखा। वोटिंग को लेकर युवा लगायत बुजुर्गों तक में उत्साह दिखा।हालांकि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता ज्यादा निकले लेकिन पिछले रिकार्ड को छू नहीं सके। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वोटिंग को लेकर उदासी के पीछे गर्मी को ही खलनायक बनाया जा रहा है क्योंकि प्रशासन ने इस बार 60 फीसद से अधिक वोटिंग की उम्मीद लगा रखी थी तो वहीं सत्ता पक्ष काशी के विकास को देखते हुए इससे भी कहीं ज्यादा का दावा कर रही थी।
सेवापुरी विधानसभा में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा से ज्यादा वोटिंग हुई लेकिन पिछले चुनाव की तुलना कम रही। रोहनिया विधानसभा ने अपने पुराने चुनाव के वोटिंग प्रतिशत को दोहराने में लगभग सफल रहा लेकिन कैंट विधानसभा अपने पुराने रिकार्ड से काफी पीछे रहा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 52.37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी लेकिन इस बार 51.47 ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए।
यूं रहा वाराणसी संसदीय चुनाव में वोटिंग प्रतिशत
विधानसभा 2019 —- 2024
रोहनिया- —58.78 —58.77
उत्तरी ——54.66—–54.55
दक्षिणी —–58.22—–57.70
कैंटोमेंट —-52.37 —–51.47
सेवापुरी —-63.21 —–60.93
The Review
voting in varanasi
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आसमान से आग बरसाते सूर्यदेव के कोप राहत मिली। थोड़ी नरमी के बीच सुबह मतदाता झूम कर बूथों पर वोटिंग को पहुंचे
Discussion about this post