बीएनपी न्यूज डेस्क। Arpita Mukherjee पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आने के बाद से ममता सरकार मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अर्पिता मुखर्जी को लेकर ईडी का दावा है कि मंत्री रहते पार्थ चटर्जी ने अपनी पूरी काली कमाई को इनकी जरिए ही ठिकाने लगाया।
ताजा खबर यह है कि अर्पिता मुखर्जी के बंगले से चार लग्जरी कारें गायब बताई जा रही हैं। आशंका है कि इन कारों के जरिए नोटों को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। ईडी ने अपनी जांच तेजी कर दी है। वहीं एक और बड़ा खुलासा यह हुआ है कि अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से जांच अधिकारियों को आपत्तिजनक चीजें मिली हैं जिनमें सेक्स टॉय भी शामिल हैं।
ईडी सूत्रों के मुताबिक. गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कई सेक्स टॉय बरामद हुए हैं। चांदी का एक कटोरा भी मिला। चांदी के बर्तन ज्यादा महंगे नहीं होते, लेकिन इस चांदी के कटोरे का एक और सामाजिक पक्ष है। बंगालियों में नवविवाहित जोड़े को चांदी का कटोरा दिया जाता है। यह प्राचीन परंपरा है, जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर आने वाली पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने की कामना की गई है। इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अर्पिता के फ्लैट में ये सब चीजें क्यों आईं।
मेरा घर ‘मिनी बैंक’ की तरह था, हर 10 दिन में आते थे पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी के बड़े खुलासे
Arpita Mukherjee पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए। अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि पार्थ चटर्जी ने मेरे घर को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। पार्थ चटर्जी उनके घर हर 10 दिन में आते थे। अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ के दौरान कई राज खोले है।
अर्पिता ने बताया कि मंत्री पार्थ चटर्जी ने मेरे घर को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनके घर पर वह हर 10 दिन में आते थे। पार्थ सारे पैसे पैक करके एक ही कमरे में रखते थे। अर्पिता ने बताया कि उस कमरें में पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही अंदर आते थे। पार्थ चटर्जी की इजाजत के बिना कोई भी इस कमरे में कोई नहीं जाता था। पार्थ ने यह कभी नहीं बताया कि उनके पास कितने पैसे है।
धनखड़ ने कहा था कि 5000 लोगों को अवैध तरीके से जॉब दी गई
पश्चिम बंगाल के सनसनीखेज शिक्षक भर्ती घोटालेने ‘ममता बनर्जी सरकार’ पर मुसीबत का पहाड़ तोड़ दिया है। काफी नानुकुर के बाद उन्हें इस मामले में ED द्वारा गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से बर्खास्त करना पड़ा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की नींव हिलाने वाले कुख्यात ‘शिक्षक भर्ती घोटाले’ की इस समय देशभर में चर्चा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस घोटाले को उजागर करने का ‘श्रेय’ गवर्नर जगदीप धनखड़ को जाता है। बता दें कि धनखड़ एनडीएम की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है।
घोटाले के बाद बुरी तरह फंसी ममता ने फिर उछाला हवाला जैन मामला
शिक्षक भर्ती घोटाले से संकट में घिरीं ममता बनर्जी जगदीप धनखड़ को लेकर फिर आक्रामक हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 990 के दशक में हवाला घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि चार्जशीट में धनखड़ का नाम था। हालांकि धनखड़ ने एक बार फिर ममता के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे झूठ और गलत सूचना फैलाती हैं।
ममता बनर्जी ने यह मामला फिर उछालते हुए मीडिया से कहा कि उन्हें एक पत्रकार ने बताया कि राज्यपाल का नाम 1996 के हवाला जैन मामले की चार्जशीट में था। लेकिन वे अदालत गए और अपने नाम हटवा लिया। आप और क्या जानना चाहते हैं? वे एक भ्रष्ट आदमी हैं। मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्यपाल को इस तरह से अनुमति क्यों दी है? अगर केंद्र को हवाला जैन मामले के बारे में पता नहीं है, तो कहूंगी कि चार्जशीट निकालो। उनका नाम था या नहीं?”
The Review
Arpita Mukherjee
Arpita Mukherjee के बंगले से चार लग्जरी कारें गायब बताई जा रही हैं।
Discussion about this post