बीएनपी न्यूज डेस्क। Fatehpur Police यूपी के फतेहपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां ऑटो रिक्शा में 27 लोग सवार होकर जाते हुए पाए गए। सभी बकरीद की नमाज कर वापस लौट रहे थे जब पुलिस ने ऑटो को रोका और गिनती करनी शुरू की तो 27 लोगों को एक ही ऑटो में देख सभी हैरान रह गए।
सभी लोग घर से बकरीद की नमाज अदा करने बिंदकी आये थे। पुलिस ने कार्रवाई करने हुए ऑटो रिक्शा को सीज करके थाने भेज दिया। साथ ही ऑटो चालक को साढ़े 11 हजार रुपये का चालान भी थमा दिया। फिलहाल, इलाके के लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा।
बकरीद के मौके पर यातायात को संचालित कर रही पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को रुकवाया जो काफी तेज रफ्तार में जा रहा था और ओवरलोड दिखाई दे रहा था। ये ऑटो जब रुका और पुलिस ने एक-एक कर इससे सवारियों को उतारा तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 27 लोग सवार थे। जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे।
एक ऑटो और 27 सवारियां
दरअसल, ये मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का है। जहां पर बकरीद पर्व को देखते हुए पुलिस हर चौराहे, सड़क पर मुस्तैद थी। इस दौरान पुलिस की नजर इस ऑटो पर पड़ी जो ओवरलोड लग रहा था और तेजी से जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब इन्हें रोका इसमें से बच्चों समेत कुल 27 लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। ये सभी लोग बिंदकी कस्बे से थाना क्षेत्र के महरहा गांव के रहने वाले हैं। बच्चों समेत ये सभी 27 लोग बकरीद की नमाज अदा करके तेज रफ़्तार से अपने गांव वापस जा रहे थे।
Fatehpur Police पुलिस भी ऑटो का ये नजारा देखकर हैरान रह गई. एक ऑटो जो ड्राइवर समेत चार लोगों के लिए ही होता है उसमें दोगुने से कई गुना ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस भी ये देखकर परेशान थी कैसे इस ऑटो में 27 लोगों को ठुंसाया गया होगा। ये न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन है बल्कि ये खुलेआम किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवरअमजद को जोरदार फटकार लगाई और उसके ऑटो को भी सीज कर दिया।
Discussion about this post