BNP NEWS DESK। train in kashmir कश्मीर को रेल से जोड़ने के लिए अंतिम दौर के परीक्षण लगातार चल रहे है। रविवार को कटड़ा और बड़गाम (श्रीनगर) के बीच नई रेल लाइन पर 20 बोगी ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा। यह ट्रेन सुबह लगभग आठ बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और करीब चार घंटे में गंतव्य तक सफलतापूर्वक पहुंची। ट्रायल की देखरेख कर रहे अधिकारियों ने बताया कि यह ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) का आखिरी टेस्ट रन है। दूसरी ओर रेल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मुख्य रेल पथ अभियंता आलोक मिश्रा ने भी कटड़ा-बनिहाल रेल खंड का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तीन दिन तक जारी रहेगा।
ट्रेन 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कटड़ा से बड़गाम तक दौड़ी
train in kashmir जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा से सुबह 8:10 पर 20 डिब्बों की ट्रेन बड़गाम के लिए रवाना हुई। हालांकि ट्रेन में कोई उच्च अधिकारी नहीं था। इसमें रेलवे के इंजीनियर शामिल थे। ट्रेन में 18 एसी कोच, दो सामान कैरियर और दो इंजन थे। ट्रेन 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कटड़ा से बड़गाम तक दौड़ी। ऊधर, रविवार को कटड़ा से स्पीक यानी स्पेशल इंस्पेक्शन कार सिग्नल जोकि सिंगल डिब्बे की है, सुबह 10:40 पर कटड़ा स्टेशन से बनिहाल के लिए रवाना हुई।
विशेष कार में मुख्य रेल पथ इंजीनियर आलोक मिश्रा के साथ विशेषज्ञ तथा इंजीनियर आदि शामिल थे। मिश्रा ने कटड़ा -बनिहाल रेल खंड का बारीकी से निरीक्षण किया। उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस के आसपास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी समय कटड़ा से कश्मीर तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दे सकते हैं जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है।
परियोजना में कब क्या-क्या हुआ
कश्मीर को रेल से जोड़ने वाली यह ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला परियोजना का काम 1997 में शुरू हुआ था। भौगोलिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण यह कई बार समयसीमा से चूक गया। कुल 272 किमी लंबी परियोजना में से 209 किमी को चरणबद्ध तरीके से चालू किया गया है।
पहला चरण काजीगुंड-बारामूला सेक्शन का 118 किलोमीटर हिस्सा अक्तूबर 2009 में, दूसरा 18 किलोमीटर लंबा बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन जून 2013 में, तीसरा 25 किलोमीटर लंबा उधमपुर-कटड़ा सेक्शन जुलाई 2014 में और चौथा 48.1 किलोमीटर लंबा बनिहाल-संगलदान सेक्शन फरवरी पिछले साल में शुरू किया गया।
रियासी और कटड़ा के बीच 17 किलोमीटर लंबी सड़क का काम दिसंबर 2024 में पूरा हुआ। चार जनवरी को कटड़ा-बनिहाल सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया था। रेलवे ने पिछले महीने में ट्रैक के विभिन्न हिस्सों पर छह ट्रायल किए, जिसमें दो प्रमुख मील के पत्थर, अंजी खड्ड और चिनाब नदी पर बना पुल पर भी शामिल हैं।
Discussion about this post