BNP NEWS DESK । voter ID card नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने हेतु मतदान स्थल पर कतिपय पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा।
voter ID card जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा-भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेन्स, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण-पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (N.P.R.) के अन्तर्गत रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इण्डिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र व राशनकार्ड प्रमुख हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) रण विजय सिंह ने बताया कि उपर्युक्त कोई भी दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होते हैं, वे उक्त परिवार के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी वैध माने जाएंगे बशतै कि सभी सदस्य एक साथ आते हैं और उन सदस्यों की पहचान परिवार के मुखिया द्वारा की जाती है। उपर्युक्तानुसार मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
प्रेक्षकों से निर्वाचन के संबंध में राजनीतिक दल के पदाधिकारी, उम्मीदवार एवं आम जनता सर्किट हाउस में मिल सकते हैं
नगर निगम सामान्य निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वाराणसी नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद के निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा व नगर पंचायत गंगापुर के लिये सत्य प्रकाश पटेल जनपद में पधार चुके हैं।
प्रेक्षक सुभाष चंद शर्मा, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन सर्किट हाउस के कक्ष संख्या में 06 में निवासरत है। जिसका टेलीफोन नम्बर 0542-2990654 व मोबाइल नंबर 9453854455 हैं। राजनीतिक दल, उम्मीदवार व आम जनता निर्वाचन के संबंध में किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए इनसे प्रातः 9:30 से 11 तक मिला जा सकता है अथवा फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रेक्षक सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन सर्किट हाउस के कक्ष संख्या में 01 में निवासरत है। जिनका टेलीफोन नम्बर 0542-2990554 व मोबाइल नंबर 9415270392 हैं। राजनीतिक दल, उम्मीदवार व आम जनता निर्वाचन के संबंध में किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए इनसे प्रातः 10 से 11 तक मिला जा सकता है अथवा फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
The Review
voter ID card
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने हेतु मतदान स्थल पर कतिपय पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा।
Discussion about this post