BNP NEWS DESK। paris olympics खेल मंत्रालय ने बुधवार को 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय एथलीटों और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की। पिछली बार टोक्यो ओलिंपिक में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डालने वाले नीरज चोपड़ा इस बार भी पदक के सबसे बड़े दावेदार होंगे और उनकी अगुआई में कुल 117 एथलीटों का दल पेरिस में ताल ठोकेगा। इन खिलाड़ियों का साथ देने के लिए 140 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ व अन्य अधिकारी भी होंगे।
paris olympics आभा को नहीं मिली जगह : गोला फेंक महिला एथलीट आभा खटुआ का नाम ओलिंपिक की सूची में शामिल नहीं है। विश्व रैंकिंग के जरिये कोटा प्राप्त करने वाली आभा का नाम हटाने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। कुछ दिन पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची से भी उनका नाम हटा दिया गया था।
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनका नाम चोट लगने, डोपिंग उल्लंघन या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण हटाया गया है। बाकी ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले अन्य खिलाड़ियों को उम्मीद के अनुरूप मंजूरी मिल गई। लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पूर्व निशानेबाज गगन नारंग को दल प्रमुख बनाया गया है। नारंग भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) के उपाध्यक्ष भी हैं। paris olympics
एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा खिलाड़ी
आभा का नाम शामिल नहीं होने के बावजूद खिलाड़ियों की सूची में सर्वाधिक 29 खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं, जिनमें 18 पुरुष व 11 महिलाएं हैं। इसके बाद निशानेबाजी में 21 (11 महिला व 10 पुरुष) और हाकी में 19 खिलाड़ी हैं। टेबल टेनिस में आठ जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग लेंगे।
कुश्ती, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में छह-छह खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसके बाद गोल्फ में चार, टेनिस में तीन, तैराकी व सेलिंग में दो-दो खिलाड़ी दम दिखाएंगे। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू दल में शामिल एकमात्र भारोत्तोलक हैं। वह महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
paris olympics ओलंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार सहयोगी स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं जिनमें आइओए के 11 अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों में पांच सदस्य चिकित्सा दल के हैं। खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल-खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है।
119 भारतीय खिलाड़ियों ने पिछली बार टोक्यो ओलिंपिक में लिया था हिस्सा, एक स्वर्ण सहित सात पदक जीते थे तब भारतीय खिलाड़ियों ने
भारतीय खिलाड़ियों की सूची
एथलेटिक्स : पुरुष : नीरज चोपड़ा, किशोर जेना (भाला फेंक), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), सूरज पंवार (मैराथन रेस वाक), आकाशदीप, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट (20 किमी रेसवाक), मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, अंबोज जैकब, संतोष, राजेश (4 गुणा 400 मीटर रिले), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), तजिंदरपाल तूर (गोला फेंक), अब्दुल्ला अबुबकर, प्रवील चित्रावल (ऊंची कूद), जैस्वीन एल्ड्रीन (लंबी कूद)।
महिला : अनुरानी (भाला फेंक)
किरण पहल (400 मीटर, चार गुणा 400 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा), अंकिता ध्यानी (5000 मीटर), प्रियंका (20 किमी रेसवाक, मेराथन रेस वाक मिक्स्ड रिले), ज्योतिका, सुभा, विथ्या, पूवम्मा (चार गुणा 400 मीटर रिले)।
निशानेबाजी : पुरुष : संदीप सिंह, अर्जुन बबूता (10 मीटर एयर राइफल), ऐश्वर्या तोमर, स्वपनिल कुशाले (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन), सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा (10 मीटर एयर पिस्टल), अनीष भानवाल, विजयवीर सिद्धू (25 मीटर रैपिड पिस्टल), पृथ्वीराज (ट्रैप), अनंतजीत सिंह नरुका (स्कीट)।
महिला : एलावेनिल वालारिवन, रमिता (10 मीटर एयर राइफ ), सिफत कौर सामरा, अंजुम मोदगिल (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन), रिदम सांगवान (10मीटर एयर पिस्टल), मनु भाकर (10मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर एयर पिस्टल), इशा सिंह (25 मीटर पिस्टल), राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह (ट्रैप), महेश्वरी चौहान, राइजा ढिल्लों (स्कीट)।
तीरंदाजी
पुरुष रिकर्व : धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव।
महिला रिकर्व : भजन कौर, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत।
बैडमिंटन
पुरुष : एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन (सिंगल्स), सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी (डबल्स)
महिला : पीवी सिंधू (सिंगल्स), अश्विनी पोनप्पा, तनीषा कास्त्रो (डबल्स)।
मुक्केबाजी
पुरुष : निशांत देव (71किग्रा), अमित पंघाल (51 किग्रा)।
महिला : निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), लवलीना बोरगोहाइ (75 किग्रा)।
गोल्फ : गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा, अदिति अशोक, दीक्षा डागर।
टेबल टेनिस : शरथ कमल, हरमीत सिंह, मानव ठक्कर, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामत। साथियान, आहयिका (रिजर्व
घुड़सवारी : अनुशा अग्रवाला (ड्रेसेज), जूडो : तुलिका मान (महिला 78 किग्रा), रोइंग : बलराज पंवार (पुरुष सिंगल स्कल्स), सेलिंग : विष्णु सर्वनन (पुरुष डिंगी), नेत्रा कुमानन (महिला डिंगी), तैराकी : श्रीहरि नटराज (पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक), धिनिधि देसिंघू (महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल), भारोत्तोलन : मीराबाई चानू (महिला 49 किग्रा)।
टेनिस : रोहन बोपन्ना, एन श्रीराम बालाजी (पुरुष डबल्स), सुमित नागल (पुरुष सिंगल्स)।
कुश्ती : पुरुष : अमन सहरावत (57 किग्रा), महिला : विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंतिम पंघाल (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा), रितिका हुड्डा (76 किग्रा)।
The Review
paris olympics
खेल मंत्रालय ने बुधवार को 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय एथलीटों और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की।
Discussion about this post