बीएनपी न्यूज डेस्क। पूर्वांचल में पिछले 24 घंटे में डूबने से बीएचयू के छात्र समेत 11 लोगों की मौत हो गई। घटना में जौनपुर में चार, चंदौली में तीन, बलिया में दो, मऊ में एक व वाराणसी में एक छात्र की डूबने से जान चली गई। होली पर घटना होने से परिवारों में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के माता आनन्द मयी घाट पर गंगा में डूबने से बीएचयू के छात्र दशरथ कुमार दास की शुक्रवार को मौत हो गई। वह समस्तीपुर (बिहार) का मूल निवासी था। दृश्य कला संकाय के एमएफए द्वितीय वर्ष का छात्र परिसर स्थित रामकिंकर छात्रावास में रहता था। दोस्तों के साथ नहाने गया था।
बलिया के भोजछपरा गांव निवासी भोपालपुर ग्राम निवासी दुर्गेश पांडेय (18) व लालचंद यादव (15) शुक्रवार को सुबह बंधा पर सरयू नदी में स्नान करने गए थे। नहाते समय दोनों दोस्त डूब गए।
जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के फरीदाबाद निवासी आनंद गुप्ता (25) उर्फ ललऊ होली खेलने के बाद दिन में शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे दोस्तों संग नारीपुर कारूवीर घाट पर सई नदी में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उधर मछलीशहर के सकरा गांव निवासी प्रशांत पांडेय प्रयागराज में बीएससी का छात्र था। वह गांव में होली खेलने के बाद कुछ दोस्तों के साथ सई नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। इसी जनपद के सिकरारा के निजामुद्दीनपुर गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। अंशु सिंह और छह वर्षीय रूद्र सिंह गांव में ही स्थित तालाब के किनारे से तीन अन्य बच्चों के साथ दौड़ लगा रहे थे। दोनों का पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गए और डूब गए। मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग राजनियादी साहनी शुक्रवार की देर शाम पत्नी का खाना पहुंचाने जाते नदी पार जाते समय नाव से नदी में गिरकर डूब गया। दूसरे दिन सुबह उसका शव नदी के किनारे बरामद किया गया।
चंदौली के सैयदराजा थाना के नौबातपुर निवासी प्रमोद सेठ अपने नाती सूरज (12) समेत कुछ बच्चों को लेकर कर्मनाश नदी में शुक्रवार की दोपहर आटो की धुलाई करने गए थे। वह धुलाई करने में लग गए। इधर सूरज साथियों संग नहाने लगा। इसी दौरान डूबने से मौत हो गई। कंदवा थाना के अरंगी गांव में शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे कर्मनाशा नदी में दोस्तों संग नहाते समय डूबने से शिवम सिंह 18) की मौत हो गई। इसी जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के करी गांव निवासी सोनू (28) होली खेलने के बाद शुक्रवार को दोपहर में तालाब में नहा रहा था। गहरे पानी में जाने से डूब गया। ग्रामीणों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला।
Discussion about this post