BNP NEWS DESK। Job Fairs 2023 देश के 45 शहरों में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से करीब 71 हजार नव नियुक्तियों को अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया। वही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सिनेमा क्लब में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
पूरे देश में 71206 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया
Job Fairs 2023 वही वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे और युवाओं में नियुक्ति पत्र बांटे। डाक विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टल जनरल कृष्ण कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूरे देश में 71206 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। 100 से ज्यादा लोगों को वाराणसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। पहले चरण में 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है अन्य युवाओं को दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
2024 से पहले करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य है
महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वचन के पक्के हैं और वह जो कहते हैं वह करते भी हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री वचन के क्रम में करीब दो लाख लोगो को रोजगार दिया जा चुका है। 2024 से पहले करीब 10 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य है जो पूरा कर लिया जाएगा।
बीजेपी के कर्नाटक में हार को लेकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि कर्नाटक में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं, जो हार हुई है उसे स्वीकार किया जा रहा है। इस पर मंथन किया जा रहा है, कि कहां पर गलती हुई है।
कर्नाटक के पिछले चुनाव में देख लीजिए कैसे हमने जीत हासिल करके अन्य लोगों को भी जोड़ा और लोकसभा में 2 सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल किया। विपक्ष के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर केवल धार्मिक मुद्दे उठाए जाने का आरोप लगाए जाने पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि विपक्ष को अपने चश्मे का नंबर ठीक करना चाहिए हम केवल धार्मिक मुद्दे नहीं उठाते बल्कि भारत के संस्कृतिक और गौरव के मुद्दे उठाते है। हम लोक कल्याण के कार्य को कार्य है उसे विपक्ष देखे और दो शब्द धन्यवाद के रूप में कहे।
आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव-नियुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों में इस तरह के रोजगार मेले, युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाते हैं। बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।
9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है। इन 9 वर्षों के दौरान, रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गईं। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, या फिर जीवन से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार हो, भारत सरकार की हर योजना, हर नीति, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बना रही है।
Job Fairs 2023 देश में नए हाईवे बने हैं, नए एयरपोर्ट, नए रेल रूट, नए पुल अनगिनत ऐसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से भी देश में लाखों नए रोजगार बने हैं। देश में आ रहा विदेशी निवेश हो या फिर भारत से रिकॉर्ड एक्सपोर्ट, ये देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर बना रहे हैं। भारत के युवाओं के पास अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने की स्किल रहनी बहुत जरूरी है। इसके लिए देश में उच्च शिक्षा संस्थानों, कौशल विकास संस्थानों का भी युद्ध स्तर पर निर्माण हो रहा है।
online learning platform, iGoT कर्मयोगी शुरू किया गया
प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्तों को देश में चल रहे विकास के महायज्ञ और बड़े परिवर्तनों में सीधी भूमिका का आह्वान करते हुए अगले 25 वर्षों में अपने दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्पों को भी साकार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का बहुत जोर अपने कर्मचारियों के नए स्किल डेवलपमेंट पर भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए online learning platform, iGoT कर्मयोगी शुरू किया गया है।
बता दें कि देश भर में चयनित नव नियुक्तियों को ग्रामीण डाक सेवा, वाणिज्य व टिकट लिपिक, डाक निरीक्षक, कनिष्ठ खाता लिपिक, सहायक शिक्षक अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, दमकल अधिकारी सहित तमाम पदों पर युवाओं की नियुक्ति हुई, जिन्हे नियुक्ति पत्र बांटा गया।
The Review
Job Fairs 2023
Job Fairs 2023 देश के 45 शहरों में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से करीब 71 हजार नव नियुक्तियों को अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया।
Discussion about this post