Bnp news desk। World Physiotherapy Day के उपलक्ष्य पर लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस के अस्पताल में Advance Physiotherapy Unit का भाग एक का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने एवं भाग दो का उदघाटन सम्मानित अतिथि डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा ने अपने कर कमलों से किया।
World Physiotherapy Day तत्पश्चात् रामाकृष्ण मिशन के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि मुथा अशोक जैन, सम्मानित अतिथि मनोज कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पाण्डेय, डाक्टर एसएस पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजीओथेरापी, हड्डी विभाग, आईएमएस, बीएचयू, रामकृष्णा मिशन होम आफ सर्विस के सचिव स्वामी भेदातितानन्द (कल्याण महाराज) और अस्पताल के इंचार्ज स्वामी अप्रेमियानन्द (आशीष महाराज) ने दीप प्रज्वलित करके अनुष्ठान का शुभारम्भ किया।
हमारे जीवन में फिजीओथेरापी का कितना महत्व है इसकी विस्तृत जानकारी डाक्टर एसएस पांडेय जी ने दिया
स्वागत भाषण और रामकृष्ण मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी हड्डी विभाग के सीनियर डॉक्टर गौतम चक्रवर्ती जी ने दिया।
वर्ल्ड फिजीओथेरापी डे (World Physiotherapy Day) और साथ ही साथ आज हमारे जीवन में फिजीओथेरापी का कितना महत्व है इसकी विस्तृत जानकारी डाक्टर एसएस पांडेय जी ने दिया।
मुख्य अतिथि मुथा अशोक जैन ने भी कहा कि आज हमारे जीवन में फिजीओथेरापी का बहुत ही महत्व है, फिजीओथेरापी से बहुत बड़े बड़े शल्य क्रिया से मुक्ति मिलती हैं।
तत्पश्चात् प्रोफ़ेसर नागेंद्र पांडेय ने कहा हर व्यक्ति में सेवा का भाव होना चाहिए। रामकृष्णा मिशन की स्थापना
इसी उद्देश्य से भारत पथिक स्वामी विवेकानंद ने किया था।
डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने विस्तृत रूप से रामकृष्णा परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने भी कहा हम सबके अन्दर सेवा भाव होना अनिवार्य है।
धन्यवाद ज्ञापन रामकृष्णा मिशन अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के सर्जन डॉक्टर हिमांशु राय ने किया।
सम्पूर्ण अनुष्ठान सचिव स्वामी भेदातितानन्द (कल्याण महाराज) और अस्पताल के इंचार्ज स्वामी अप्रेमियानन्द जी (आशीष महाराज) के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन देवाशीष दास ने किया।
The Review
World Physiotherapy Day
World Physiotherapy Day के उपलक्ष्य पर लक्सा स्थित रामकृष्णा मिशन होम आफ सर्विस के अस्पताल में Advance Physiotherapy Unit का भाग एक का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने एवं भाग दो का उदघाटन सम्मानित अतिथि डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा ने अपने कर कमलों से किया।
Discussion about this post