BNP NEWS DESK| Hit and Run Case कंझावला हिट एंड रन केस में नया अपडेट सामने आया है जिसमें सामने आई फोरेंसिक रिपोर्ट में कार के अंदर अंजली के होने का कोई सबूत नहीं मिला। तो वही सीसीटीवी फुटेज में भी ये कहीं सामने नहीं आया कि अंजली को कार में बैठाया गया था।
#WATCH सुल्तानपुरी केस में घटना की चश्मदीद निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का CCTV फुटेज।#KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/9fWLqtkb2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
Hit and Run Case इसी के साथ अंजली की सहेली ने दावा किया था कि अंजली ने न्यू ईयर की रात बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके चलते सहेली निधि ने अंजली से गाड़ी चलाने की बात कही थी। लेकिन अंजली ने निधि को गाड़ी चलाने से मना कर दिया और खुद ड्राइव करने लगी।
अंजलि ने शराब पी रखी थी
Hit and Run Case बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में उसकी सहेली निधि के बयान ने हंगामा बरपा दिया है। उसने कहा कि अंजलि ने उस दिन शराब पी रखी थी, जबकि फैमिली ने इसे झूठ कहा है।
सहेली निधि पर भी उठे सवाल, पढ़िए 15 बड़ी बातें
1. अंजलि की मौत के बाद उसकी सहेली निधि के बयानों ने केस में कई चौंकाने वाले मोड़ दे दिए हैं। घटना के समय निधि और अंजलि साथ में स्कूटी पर थे। लेकिन हादसे के बाद निधि डरकर भाग गई थी।
2. उस भयावह रात की घटनाओं के बारे में बताते हुए एक चश्मदीद निधि ने बताया कि होटल के बाहर स्कूटी चलाने को लेकर उसका अंजलि से झगड़ा हुआ था, जहां वे अपने दोस्तों से मिले थे और नए साल की पार्टी में शामिल हुए थे।
3. निधि ने कहा कि अंजलि नशे में थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसे स्कूटर चलाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह चलती हुई स्कूटी के आगे कूद जाएगी। हालांकि अंजलि के परिजनों ने इसे झूठ कहा है।
4. अंजलि के परिवार के करीबी भूपेंद्र चौरसिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कथिततौर सवाल उठाया कि उसमें फूड पार्टिकल की बात कही गई है। अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी।
5. भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि अल्कोहल कहीं नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से अंजलि का ब्रेन गायब है।
6. अंजलि के परिजनों ने निधि पर भी सवाल उठाए हैं कि वो गायब क्यों थी? उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अंजलि के शरीर पर 40 चोट के निशान मिले। यह हत्या है, जिसे साजिशन अंजाम दिया गया।
7. इस बीच अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार निधि का उस रात घर लौटने का वीडियो सामने आया है। वह रात को 2.30 बजे घर लौटी थी। निधि के पड़ोसी के अनुसार,”वह बेहद घबराई हुई थी। उसे चोट लगी थी। उसने मुझसे मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर मांगा था।”
8. निधि पहले अपने घर गई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसी से मदद मांगते समय वो बेहद हड़बड़ी में थी। उसका फोन स्विच ऑफ था।
9. उधर, शुरुआती फॉरेसिंक रिपोर्ट से पता चलता है कि अंजलि कार के अंदर नहीं बैठी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि भी नहीं हुई थी।
10.इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीड़िता कार फंसी हुई है और घिसटती जा रही है।
11. हादसे के वक्त आरोपी शराब के नशे में थे। हालांकि, निधि ने आरोप लगाया है कि आरोपी होश में थे, फिर भी गाड़ी चलाते रहे। निधि ने मंगलवार को मीडिया सेकहा, “वाहन ने उसे दो बार आगे और पीछे खींचा फिर वे वाहन को आगे ले गए और वह आगे और फंस गई।”
12.दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को लोगों से कंझावला पीड़िता की नैतिकता पर सवाल उठाना बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर निधि का पता नहीं लगा लिया, तब तक वह चुप क्यों थीं।
13. मालीवाल ने कहा-“अंजलि की सहेली ने उस पर आरोप लगाया है। दुर्घटना के समय वह अंजलि के साथ थी। वह मौके से भाग गई। क्या उसे पुलिस या अंजलि के परिवार को सूचित करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई कि क्या हुआ था?”
14. मालीवाल ने कहा, “वह उस कार का पीछा कर सकती थी, जो अंजलि को घसीट रही थी, वि मदद के लिए रो रही होगी। वह कुछ ऐसा कर सकती थी जिससे अंजलि की जान बच सकती थी। वह किस तरह की दोस्त है?”
15. दोस्त निधि के दावों की जांच की मांग करते हुए मालीवाल ने कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत हुई और उसे चरित्र हनन(character assassination) का शिकार नहीं होना चाहिए।
The Review
Hit and Run Case
Hit and Run Case कंझावला हिट एंड रन केस में नया अपडेट सामने आया है जिसमें सामने आई फोरेंसिक रिपोर्ट में कार के अंदर अंजली के होने का कोई सबूत नहीं मिला।
Discussion about this post