BNP NEWS DESK। lockdown in china चीन में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोग खाने को मोहताज हो गए हैं। भारत में कोरोना का इतना प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन चीन के कई राज्यों में अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि जीरो कोविड लॉकडाउन पॉलिसी के तहत वहां के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि, वहां के लोग इसका विरोध कर रहे हैं और हैरानी वाली बात यह है कि कोविड लॉकडाउन कर रहे लोगों के लिए मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का गाना ‘जिम्मी-जिम्मी’ पहली पसंद बना हुआ है।
https://twitter.com/ananthkrishnan/status/1586993802002178048?t=qr7g_2WbsbDupts4xS8rFw&s=08
टिकटॉक जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि चीन के लोग जीरो-काेविड नीति के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए बप्पी दा के इस गाने का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, इसे हिंदी में नही मंडारीन भाषा में गाया जा रहा है। मंडारीन भाषा के बोल कुछ इस प्रकार थे- ‘जी मी, जी मी’, जिसका मतलब ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो’ होता है।
वीडियो में दिखाए खाली बर्तन
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग खाली बर्तन दिखाकर इस सॉन्ग पर वीडियो और रील बना रहे हैं। वह खाली बर्तनों से यह दिखाना चाहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के पास खाने को नहीं बचा है। लोग इसके जरिए सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं।
राष्ट्रपति ने दिए हैं सख्त लॉकडाउन के आदेश
पिछले महीने राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद वहां लॉकडाउन लगा दिया । जिनपिंग ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। वायरस को रोकना है, तो पालन करना होगा। अगर कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारैंटाइन कर दिया जाएगा।
पर्यवेक्षकों के अनुसार चीन ने शून्य-कोविड नीति पर सार्वजनिक आक्रोश पर जोर देने के लिए नरम विरोध प्रदर्शन करने के लिए “जी मील, जी मील” का उपयोग करने का एक चतुर तरीका तैयार किया है। चीन में शंघाई सहित दर्जनों शहरों को 25 मिलियन से ज्यादा आबादी के साथ, हफ्तों तक लॉकडाउन के तहत, निवासियों को उनके अपार्टमेंट तक सीमित रखा है।
The Review
lockdown in china
lockdown in china चीन में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
Discussion about this post