BNP NEWS DESK। Nirmala Sitharaman देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। वित्तमंत्री ने आज सुबह बीएचयू में चल रहे काशी तमिल संगमम के सांस्कृतिक कार्यक्रम शिरकत की फिर छात्रों से संवाद किया। इस बीच छात्रों ने वित्तमंत्री से कई सवाल किए। छात्रों ने पूछा, आखिर डॉलर के मुकाबले रुपया क्यों गिर रहा है तो वित्तमंत्री ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया।
वित्तमंत्री ने कहा- रूपया गिर नहीं रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है। हम केवल डॉलर से रुपए की तुलना कर रहे हैं। विश्व की दूसरी मुद्राओं से तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि रुपया गिर नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के सवाल पर कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है। लेकिन आत्मनिर्भर भारत के सपने के माध्यम से इसको भी पूरा कर लेंगे। संवाद के बाद वित्तमंत्री ने छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
— Bharatnewspost (@Bharatnewspost1) December 4, 2022
Nirmala Sitharaman वित्तमंत्री, शनिवार शाम गोदौलिया स्थित नाटकोट्टई गई वहां लगभग डेढ़ घंटे रहीं। वहां से पैदल ही नाट कोट की आरती के साथ हाथ में गंगा जल लेकर बाबा दरबार को पहुंची। मंदिर अर्चक टेक नारायण व नीरज पांडे ने दर्शन पूजन करवाया। बाहर आने पर बाबा को नमन कर विशालाक्षी मंदिर गईं। फिर बाबा धाम देखा। श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नाटकोट्म क्षत्रम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मठ का भ्रमण किया। इसके साथ ही वह हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित शहर के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का भी भ्रमण किया और गंगा नदी में नौकायन किया।
हाथ में गंगा जल लेकर नाटकोट्टई से पैदल ही गईं बाबा के दरबार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। कार्यक्रमों के बाद शनिवार शाम गोदौलिया स्थित नाटकोट्टई गई वहाँ लगभग डेढ़ घंटे रहीं। वहां से पैदल ही नाट कोट की आरती के साथ हाथ में गंगा जल लेकर बाबा दरबार को पहुंची। मंदिर अर्चक टेक नारायण व नीरज पांडे ने दर्शन पूजन करवाया। बाहर आने पर बाबा को नमन कर विशालाक्षी मंदिर गईं। फिर बाबा धाम देखा।
— Bharatnewspost (@Bharatnewspost1) December 4, 2022
वित्त मंत्री ने शनिवार को श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नाटकोट्म क्षत्रम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मठ का भ्रमण किया। इसके साथ ही वह हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित शहर के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का भी भ्रमण किया और गंगा नदी में नौकायन किया।
The Review
Nirmala Sitharaman
वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने बीएचयू में छात्रों से संवाद किया। इस बीच छात्रों ने वित्तमंत्री से कई सवाल किए।
Discussion about this post