बीएनपी न्यूज डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंकाया। पिछले साल यूएई में खेले गए आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनको चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। अब टेस्ट की कप्तानी भी कोहली ने छोड़ दी है। वह टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे और अपना योगदान देंगे।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में कहा है कि टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 साल तक कड़ी मेहनत और अथक लगन से हर दिन काम किया। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और छोड़ दिया है, वहां कुछ भी नहीं है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में मेरे लिए यह 110 फीसदी है। यात्रा में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन प्रयास की कमी या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो मैं जानता हूं कि यह करना सही नहीं है। मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसका भारत
केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद श्रृंखला गंवाने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गई । डब्ल्यूटीसी पहले सत्र की उपविजेता भारतीय टीम इस समय दूसरे सत्र में पांचवें स्थान पर है और उसके 49 . 07 प्रतिशत अंक (पीसीटी) हैं । भारत ने दूसरे सत्र में नौ टेस्ट खेलकर चार जीते , तीन हारे और दो ड्रॉ खेले हैं । भारत के कुल 53 अंक हैं लेकिन गणना पीसीटी की होती है । दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55 . 21 पीसीटी अंक लेकर चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 50 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर था । केपटाउन टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गया । श्रीलंका सौ पीसीटी के साथ शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। पिछला चैम्पियन न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है ।
Discussion about this post