BNP NEWS DESK | ODI Ranking श्रीलंका के विरुद्ध शतक जड़ने के बाद विराट कोहली आइसीसी वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी नवीतन रैंकिंग में 83 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है और वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज चार पायदान ऊपर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ODI Ranking टी-20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों में नंबर एक पर बने हुए हैं। आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर हैं, गेंदबाजों में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के राशिद खान से नंबर एक की कुर्सी छीन ली है।
आर्थर ने पाकिस्तान का कोच बनने की पेशकश ठुकराई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये तलाश का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा क्योंकि मिकी आर्थर ने यह पेशकश ठुकरा दी है। पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच के पद के लिये वह दक्षिण अफ्रीका के आर्थर से बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि डर्बीशर के साथ दीर्घकालिन अनुबंध के कारण वह पद स्वीकार नहीं कर सकेंगे।
जय शाह से बात करने के इच्छुक सेठी
पीसीबी प्रमुख नजम सेठी दुबई में गुरुवार को इंटरनेशनल लीग टी-20 के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआइ सचिव जय शाह के आने पर उनसे एशिया कप की मेजबानी अधिकारों को लेकर बात करने के इच्छुक हैं । पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, नजम एसीसी सदस्यों से संबंधों पर काम करना चाहेंगे ताकि सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी सुनिश्चित हो सके। नजम इसलिए भी जा रहे हैं क्योंकि उन्हें बताया गया है कि बीसीसीआइ सचिव जय शाह भी पहुंच रहे हैं।
The Review
ODI Ranking
श्रीलंका के विरुद्ध शतक जड़ने के बाद विराट कोहली आइसीसी वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Discussion about this post