बीएनपी न्यूज डेस्क। Violence in Ghazipur, अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन का क्रम जारी रहा। यूपी के गाजीपुर और चंदौली में उपद्रवियों ने बवाल किया। गाजीपुर में रेल पटरी पर प्रदर्शन करने के साथ ही पथराव किया। उधर चंदौली में पुलिस वाहन को जला दिया।
गाजीपुर शहर से सटे बंजारीपुर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों की संख्या में युवाओं को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया। वहीं कई दर्जन को हिरासत में लेते हुए उनके मोबाइल जब्त कर पूछताछ की जा रही है। वहीं युवाओं के आंदोलन की आशंका के मद्देनजर रेल व रोडवेज सेवा पूरी तरह से ठप कर दी गई है। रोडवेज परिसर और जिले के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सेना भर्ती में नई नीति के विरोध की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट रहा। सिटी सहित सभी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली की शहर से सटे बंजारीपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर कई दर्जन युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसपर एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कासिमाबाद, सदर सीओ के साथ भारी संख्या में फोर्स लेकर तत्काल पहुंच गए। सभी से वार्ता कर रही रहे थे कि युवा आक्रोश में आकर नारेबाजी करने लगे। तबतक पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप रेलवे ट्रैक से हटकर छायें में आ जाइये मैं आपसे बात करने को तैयार हूं। इसपर भी नहीं मानने पर एसपी का आदेश मिलते ही पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कई दर्जन युवाओं को हिरासत में ले लिया। सभी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच बंजारीपुर से करीब तीन किमी दूर महमूदपुर में भारी संख्या में एकत्रित युवा होकर प्रदर्शन करने लगे। यहां भी पुलिस कप्तान भारी फोर्स के साथ तत्काल पहुंचे और सभी को वापस कराया।
चंदौली में पत्थरबाजी करते हुए छात्रों ने प्राइवेट वाहन को किया आग के हवाले
चंदौली में रविवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर (मुस्थफापुर) गांव में प्राइवेट जीप से गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पलट कर उपद्रवी छात्रों ने आग लगा दिया। स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिस जीप छोड़कर वहा से भाग खड़ी हुई है। जिससे पुलिसकर्मी जख्मी होने से बाल-बाल बच गए। जानकारी मिलते हैं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करते हुए कमान संभाल लिया।
उपद्रवी छात्र पत्थरबाजी करते हुए भाग निकले। सरेसर वन ग्राउंड पर छात्रों की बड़ी संख्या की जानकारी मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान चार प्राइवेट गाड़ी से पुलिस आलमपुर गांव की तरफ गश्त करने के लिए निकली थी। साथ की गाड़ियां आगे निकल गई तो पीछे की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया। इससे चालक ने गाड़ी रोक दी। जैसे ही गाड़ी से पुलिसकर्मी बाहर निकले छात्रों ने गाड़ी को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया।
Discussion about this post