BNP NEWS DESK। काशी के रतजगा लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की नक्कटैया Chetganj Naktaiya का आयोजन गुरुवार की देर रात को हुआ। इस वर्ष मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र जनसंख्या नियंत्रण, एक देश एक कानून एवं ज्ञानवापी में बाबा प्रकट हुए के लाॅग विमान रहे।
चेतगंज रामलीला समिति वाराणसी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन आयोजित किया गया, इस चेतगंज रामलीला समिति के संस्थापक स्वर्गीय बाबा फतेह रामजी थे, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ मुहिम को लेकर 136 वर्ष पूर्व चेतगंज नक्कटैया की शुरुआत की थी।
प्रयागराज से आई चौकियां भी आकर्षक लाइटिंग से सभी का मन मोहा
जनसंख्या नियंत्रण के समर्थन वाली झांकी में आवास, बेरोजगारी और बेहतर स्वास्थ्य न मिल पाने की समस्याओं को दर्शाया गया तो दूसरी ओर एक देश-एक कानून की झांकी में कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बदले हालात को दर्शाया गया। इसके अलावा सौ से अधिक पारंपरिक लाग-स्वांग विमान नक्कटैया की शोभायात्रा का हिस्सा बने। प्रयागराज से आई चौकियां भी आकर्षक लाइटिंग से सभी का मन मोह रही थीं।
https://twitter.com/Bharatnewspost1/status/1580656599286173696?t=2EAzKylQsB72AfvxCLf0EQ&s=08
पारंपरिक लाॅग विमान अपनी शोभा में शामिल रहे
रामायण, महाभारत और शिवमहापुराण के प्रसंगों पर आधारित पारंपरिक लाग विमान अपनी शोभा में शामिल रहे। दुर्गा-काली के मुखौटे लगा कर तलवारबाजी और बनेठी का प्रदर्शन विशेष रहा। शिव पार्वती, गणेश-कार्तिकेय, श्रीराधा-कृष्ण और महाकाल का स्वरूप धारण किए विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे।
https://twitter.com/Bharatnewspost1/status/1580655952251916288?t=R0iXSp5X94llEHnBAJBkZg&s=08
जब लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक
लीला विधान के अनुसार चेतगंज चौराहे के पास नक्कटैया Chetganj Naktaiya की लीला हुई। चेतगंज श्री रामलीला समिति के संस्थापक बाबा फतेह रामजी का पूजन करने के बाद मध्यरात्रि शोभयात्रा मलदहिया चौराहे से आरंभ हुई। जो पिशाच मोचन होते हुए चेतगंज थाने के सामने पहुंची।
जहां प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मेले का उद्घाटन किया। शोभायात्रा का समापन पिपलानी कटरा के पास हुआ। लक्खा मेले में भोर तक फेरी-पटरी की दुकानें सजी रहीं। बच्चों ने रेवड़ी-चूड़ा और आइसक्रीम का लुत्फ उठाया। वहीं तरह-तरह के खिलौनों की भी खूब बिक्री हुई।
https://twitter.com/Bharatnewspost1/status/1580655952251916288?t=R0iXSp5X94llEHnBAJBkZg&s=08
घरों की छतों पर टकटकी लगाए रहे लोग
लक्खा मेले की शोभायात्रा में प्रस्तुत झांकियों को देखने के लिए लोग मलदहिया से पिपलानी कटरा तक अपने-अपने छतों पर जमे रहे। वहीं कुछ लीला प्रेमी लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में शाम से ही अपना स्थान सुरक्षित किए थे।
Facebook Live करने में जुटे रहे युवा
लक्खा मेले को यादगार बनाने के लिए युवामन मेले के आकर्षण को फेसबुक लाइव करने में जुटे रहे। कुछ ने वीडियो बनाया तो कुछ ने इसे कैमरे में सहेजा।
The Review
Chetganj Naktaiya
काशी के रतजगा लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की नक्कटैया का आयोजन गुरुवार की देर रात को हुआ। इस वर्ष मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र जनसंख्या नियंत्रण, एक देश एक कानून एवं ज्ञानवापी में बाबा प्रकट हुए के लाॅग विमान रहे।
Discussion about this post